scorecardresearch
 

शादी का लालच देकर रेप, अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल...गर्म तवे वाले बाबा के 'अश्लील कांड' का पर्दाफाश

महाराष्ट्र के अमरावती के मार्डी आश्राम में रहने वाले गुरुदास बाबा पर मध्य प्रदेश की एक महिला ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद से ही आरोपी अपने आश्रम से फरार है. गर्म तवे पर बैठकर जनता को बेवकूफ बनाने वाला बाबा सुर्खियों में रह चुका है.

Advertisement
X
गुरुदास बाबा पर मध्य प्रदेश की एक महिला ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है.
गुरुदास बाबा पर मध्य प्रदेश की एक महिला ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है.

धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैलाकर लोगों को मूर्ख बनाने वाले स्वयंभू संतों की लिस्ट लंबी है. इनमें ऐसे कई बाबा रहे हैं, जिन्होंने महिलाओं और लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया. कई ने तो जबरन शारीरिक संबंध बनाए. आश्रम में रहने वाली लड़कियों को धोखा देकर उनका रेप किया. आशाराम, राम रहीम और स्वामी नित्यानंद जैसे कई नाम हैं, जो इस वक्त सलाखों के पीछे हैं. इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है. 

Advertisement

जी हां, महाराष्ट्र के अमरावती जिले के मार्डी आश्रम के गुरुदास बाबा पर मध्य प्रदेश की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता के आरोपों की मानें तो गरम तवे पर बैठकर लोगों को आशीर्वाद देने का नाटक करने वाला गुरुदास बाबा अपने शैतानी दिमाग से भोले-भाले लोगों की भावनाओं से खेलता है. महिलाओं को बहला-फुसला कर उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर शारीरिक शोषण करता है. अपने कुकृत्य का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता है. 

रेप के आरोपी इस नए बाबा को दुनिया गुरुदास और तवेवाले बाबा के नाम से जानती है. लेकिन इसका असली नाम सुनील जानराव कवलकर है. वो अमरावती के तिवसा तालुका में मार्डी में बने आश्रम में रहता है. मानसिक तनाव से जूझ रहे लोग आरोपी गुरुदास बाबा के आश्रम में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाली एक महिला अपने नशेड़ी पति से तंग आ चुकी थी. पारिवारिक कलह खत्म करने की उम्मीद में समाधान खोज रही थी.

Advertisement

उस महिला को किसी ने बताया कि गुरुदास बाबा पूर्णिमा पर पूजा करके अंगारे देते हैं. लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं. पिछले साल मार्च में वो महिला मार्डी आश्रम में गुरुदास बाबा से मिली. उन्हें अपनी व्यथा सुनाई. इसके बाद बाबा ने उसे प्रसाद दिया और कहा कि वो जबलपुर आने पर उससे मिलेगा. इसके बाद मई में दो बार जबलपुर पहुंचा. इस दौरान महिला को अकेले में मिलने के लिए बुलाया गया. इस तरह उसने अपनी बातों के जाल में पूरी तरह से उसे फंसा लिया. 

पीड़ित महिला मार्डी के आश्रम में आने-जाने लगी. रेप के आरोपी गुरुदास बाबा ने उससे कहा कि उसे छह से सात महीने उसके आश्रम में रहना होगा. इसके बाद उसका पति सुधर जाएगा. उसकी पारिवारिक कलह खत्म हो जाएगी. यह सुनकर महिला उसकी बात मान गई. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपी बाबा महिला के करीब आने लगा. उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनने लगे. उसने महिला से कहा कि यदि उसका पति नहीं सुधरा तो वो उससे शादी कर लेगा. 

महिला का आरोप है कि गुरुदास बाबा ने उसे धोखा देकर चुपके से उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा. महिला डर के मारे आश्रम छोड़कर जाने की बात करने लगी, तो बीते 2 जनवरी को उसे मार्डी से नागपुर शिफ्ट कर दिया गया. इस तरह वो मई 2023 से 2 जनवरी 2024 तक आश्रम में रही. बाबा ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने मुंह खोला और उसके खिलाफ शिकायत की तो वो उसे जान से मरवा देगा. उसे धमकी दी जाने लगी.

Advertisement

पीड़िता उसकी धमकियों से डरी नहीं, बल्कि 25 जनवरी को अमरावती के कुरहा थाने पहुंचकर पुलिस के सामने अपनी आपबीती सुना दी. कुरहा थाने की थानेदार गीता तांगड़े के मार्गदर्शन में उसने लिखित तहरीर दी, जिसके बाद आरोपी बाबा ​​सुनील जानराव कवलकर (47) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. इस बात की जानकारी जैसे ही आरोपी को लगी, वो अपने आश्रम से फरार हो गया. पुलिस ने कई बार आश्रम पर दबिश दिया है. उसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाले 'इच्छाधारी बाबा' भीमानंद की क्राइम कुंडली

crime

जानिए कौन है गुरुदास बाबा...

अमरावती जिले के तिवासा तालुका के मार्डी में रहने वाला गुरुदास बाबा का दावा है कि वो गोरक्षा का काम करता है. पिछले साल एक वीडियो वायरल होने के बाद इसका नाम सुर्खियों में आया था. उस वीडियो में इसे धधकती आग पर रखे तवे पर बैठे हुए देखा गया था. लो उस वक्त बीड़ी जैसी कोई चीज पी रहा था. हालांकि, बाद में उससे बात की गई तो उसने कहा कि वो कोई बाबा नहीं हैं, और न ही उन्हें महाराज कहा जाए. उसका कहना था कि वो अंधविश्वास का काम नहीं करते हैं. 

उस वक्त गुरुदास महाराज ने कहा था, ''मैं कोई चमत्कारी बाबा नहीं हूं और न मैं अंधविश्वास पर भरोसा करता हूं. जब मेरे शरीर में दैवीय शक्ति आ जाती है तो मुझे भी पता नहीं चलता कि मैं क्या कर रहा हूं और कहां बैठा हूं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो महाशिवरात्रि के दिन का है. उस दिन आश्रम में भंडारा था. किसी भक्त ने वीडियो बना लिया था. ये कोई चमत्कार नहीं. मैं आश्रम में नशा मुक्ति का काम करता हूं. मैं भगवान गौतम बुद्ध, प्रभु श्री रामचंद्र, क्राइस्ट, संत गाडगे, बाबा तुकडोजी महाराज को मानने वाला हूं.''

Live TV

Advertisement
Advertisement