राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक इंजीनियरिंग स्नातक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. रेप के आरोपी ने 27 साल की एक इंजीनियरिंग स्नातक महिला को इंटरव्यू के बहाने बुलाया और फिर पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद आरोपी ने महिला के साथ अपनी खड़ी कार में रेप किया. घटना गुरुग्राम के सेक्टर 51 थाना क्षेत्र की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीड़िता ने गुरुग्राम सेक्टर 51 महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक वह डीएलएफ इलाके की रहने वाली है. पीड़िता के मुताबिक वह ऑनलाइन जॉब सर्च कर रही थी और इसी दौरान उसे एक व्यक्ति का कॉन्टैक्ट नंबर मिला जो खुद को तुषार शर्मा बताता था.
पीड़िता के मुताबिक तुषार ने उससे जॉब का वादा किया था और इंटरव्यू को लेकर शनिवार के दिन सहारा मॉल में बुलाया था. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि फोन पर हुई बातचीत के मुताबिक करीब एक बजे दोपहर में अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर इंटरव्यू के लिए सहारा मॉल पहुंच गई. तुषार मुझसे मॉल के गेट पर मिला और इसके बाद मुझे वह मॉल के बेसमेंट में स्थित पार्किंग में ले गया.
पीड़ित महिला के मुताबिक बेसमेंट स्थित पार्किंग में उसने मुझे पानी ऑफर किया जिसमें ड्रग्स मिली हुई थी. पानी पीने के बाद मैं बेसुध होने लगी और इसके बाद उसने मुझे अपनी कार में खींच लिया और जबरदस्ती रेप किया. पीड़िता के मुताबिक रेप करने के बाद वह मुझे पार्किंग में ही अकेला छोड़कर अपनी कार लेकर फरार हो गया.
पीड़िता के मुताबिक उसने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में सेक्टर 51 महिला थाने की एसएचओ सुमन सुरा ने कहा है कि हमने मॉल मैनेजमेंट से सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
गुरुग्राम सेक्टर 51 महिला थाने की पुलिस के मुताबिक इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 328, 276 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. एसएचओ ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को धर दबोचा जाएगा. इस घटना से गुरुग्राम में हड़कंप मच गया है. नौकरी के लिए साक्षात्कार के नाम पर हुई घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.