झारखंड के धनबाद के झारिया सुदामडीह थाना इलाके में एक युवती को फेसबुक के जरिए प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण और ठगी का मामला सामने आया है. सुदामडीह बीसीसीएल कॉलोनी की एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और डरा धमकार पैसे वसूलने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो भी बनाया और उसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा.
युवती ने बताया कि शातिर युवक ने अब तक उससे अपनी बीमारी और वीडियो वायरल करने के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी कर ली है. फिर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक पकड़ा गया और चप्पल से उसकी पिटाई की गई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
युवती ने प्रेमी को चप्पल से पीटा
पीड़िता ने अपने घरवालों को पूरे मामले की जानकारी दी और व्हाट्सएप चैट दिखाए. जिसे साफ हो गया कि युवक ब्लैकमेल कर रहा था. इसके बाद युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की गई फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे इश्क के जाल में फंसाकर यौन शोषण किया गया फिर उसके साथ ठगी की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ जांच की जा रही है.