scorecardresearch
 

ओडिशा : ढाबे मालिक के बेटे ने किया महिला डॉक्टर से रेप, आरोपी गिरफ्तार

अनुगुल जिले से 35 साल की महिला डॉक्टर के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि युवक रात के समय खाना लेकर उसके घर आया था और उसे अकेला देख आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार
  • ढाबे मालिक के बेटे ने किया दुष्कर्म
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

ओडिशा के अनुगुल जिले से एक 35 साल की महिला डॉक्टर के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि खाना देने आए ढाबे मालिक के बेटे ने उसे घर पर अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्‍टर मेडिकल क्वार्टर में अपने एक भाई के साथ रहती है. घटना के समय वो घर पर अकेले थी. 

Advertisement

महिला डॉक्टर के साथ उसी के घर पर बलात्कार 

पीड़िता का आरोप है कि सोमवार रात करीब 12 बजे छेंडीपदा इलाके के एक ढाबा मालिक का बेटा उसके सरकारी घर पर खाना देने गया था. रात के समय महिला डॉक्टर घर पर अकेली थी और उसे देखकर युवक कुछ अश्लील हरकतें करने लगा. 

खाने देने आए युवक ने महिला के साथ किया रेप 

महिला डॉक्टर ने उसकी इस हरकत पर विरोध किया पर वो नहीं माना. फिर युवक महिला डॉक्टर को जबरन खींचकर कमरे में ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. जब भाई जब घर लौटे तो उसने इस घटना के बारे में उन्हें बताया फिर पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा कर मामले की जांच शुरू की.  

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

इस मामले पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में काफी गुस्से का माहौल है. लोग आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement