उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां पर 16 साल की किशोरी ने एक लड़के पर रेप और उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का मामला पुलिस में दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि अश्लील वीडियो बनाने के बाद युवक लगातार किशोरी को ब्लैकमेल करके उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा.
युवक की इस करतूत से तंग आकर किशोरी ने अपने घर में पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हरदोई के महिला चिकित्सालय में लड़की का मेडिकल परीक्षण किया गया.
16 साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार
लड़की ने पुलिस को बताया कि साल भर पहले युवक ने रास्ते से उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था और वारदात के दौरान उसके अश्लील वीडियो भी बनाए थे. किशोरी का आरोप है कि मुंह खोलने पर उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद से वो डर गई थी उसके बाद से आरोपी लगातार ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. लड़की की मेडिकल जांच कराई जा चुकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.