उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में 14 साल की नाबालिग दलित लड़की को पड़ोस में रहने वाले लड़के ने अपने प्रेम जाल में फांसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने उसे धोखे से दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. इस घटना की जानकारी नाबालिग ने परिजनों को दी तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.
पीड़िता के पिता ने आरोपी लड़के समेत उसके दादा और पिता के खिलाफ रेप फिर गर्भपात की दवा खिलाकर गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज कराया है. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
दरअसल, 14 वर्षीय दलित किशोरी गांव के ही एक स्कूल में पढ़ती है. लड़का भी उसके साथ पढ़ता है. स्कूल आने जाने के दौरान दोनों आपस में बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए और नाबालिग गर्भवती हो गई.
कुछ दिन बाद लड़की ने अपने प्रेमी को गर्भ ठहरने की बात बताई. लेकिन लड़के ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और वह उसके साथ संबंध बनाता रहा. जब किशोरी के शरीर में परिवर्तन आने लगा तब वह लड़के पर शादी का दबाव बनाने लगी. लेकिन लड़का शादी के लिए राजी नहीं हुआ और टालमटोल करता रहा.
इसके अलावा पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि लड़के ने बहाने से उसे गर्भपात की दवा खिला दी. फिर उसने इस पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया. तुरंत ही लड़की के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. साथ ही उसके दादा और पिता पर गर्भपात की दवा खिलाने में लड़के की मदद करने के मामले में भी पुलिस में तहरीर दी.
इस मामले में SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र में 376, 313 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें लगी हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़िता का मेडिकल भी करा लिया गया है साथ ही 164 के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.