उत्तर प्रदेश के गोंडा में नाबालिग लड़की की लाश मिलने हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. लाश पर कपड़े नहीं थे, जिसे देखकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद लड़की हत्या की गई है. पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गन्ने के खेत में घेर लिया. खुद को बचाने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एकआरोपी घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम कांबिंग कर रही है.
यह मामला गोंडा के नवाबगंज थाने इलाके का है. मृतक लड़की दलित समाज की बताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि शुक्रवार की रात तकरीबन आठ बजे वो शौच के लिए घर से निकली थी. लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटी.
17 साल की नाबालिग लड़की की हत्या
लड़की के पिता का कहना है कि उनकी 17 साल की लड़की घर से शौच के लिए गई. इसके बाद काफी देर तक वो घर नहीं आई तो उसे ढूंढने का प्रयास किया पर वो कहीं नहीं मिली. इसी दौरान उसकी बेटी का अर्धनग्न शव घर से 100 मीटर की दूरी पर यूकेलिप्टस के बगीचे में पड़ा मिला.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
पुलिस का कहना है कि थाना नवाबगंज अंतर्गत परसापुर में एक नाबालिग के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले थे. जिसके चलते कुछ ही घंटों में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. कटराभोगचंद में एक गन्ने के खेत में दोनो आरोपियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने गन्ने के खेत को घेर लिया. आरोपियों की तरफ से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी. पुलिस मुठभेड़ में लौव्ववीरपुर गांव निवासी महेश यादव को गोली लगी और गिरफ्तार कर लिया गया.