उत्तर प्रदेश के बांदा में नाबालिग लड़की को किडनैप कर उसके साथ बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव के दो युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.
साथ ही मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बनाए और जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस से शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उल्टा उन पर समझौते के लिए दबाव बनाया गया.
अब जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं आरोपी
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी गांव के दबंग हैं. अब उन्हें लगाकर तरह तरह की धमकियां मिल रही हैं. इसके लिए उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता की मां ने बताया कि हमारी लड़की के साथ बलात्कार किया गया है. आए दिन आरोपी हमें जान से मारने की धमकियां और गालियां देता है.
थाना गए तो दरोगा बोला कि राजी हो जाओ और पैसा ले लो. इस मामले पर SHO केके पांडे ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. जांच के दौरान पता चला है कि लड़की और लड़का पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं. लड़का गांव में ही एक टेंट की दुकान पर काम करता था. दोनों शादी करना चाहते थे.
लड़की पक्ष ने मना कर दिया. इसके बाद लड़के की शादी कहीं और हो गई है. लड़की पक्ष के आरोपों की जांच की जा रही है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.