scorecardresearch
 

रेप पीड़िता ने जज पर लगाया छेड़खानी का आरोप, बोली- चैंबर में बयान देने गई, तो गलत तरीके से छुआ

त्रिपुरा के कमालपुर जिले की एक अदालत के चैंबर में रेप पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. छेड़खानी का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि उसी अदालत के एक जज पर लगा है. रेप पीड़ित अपने केस से संबंधित बयान दर्ज कराने के लिए उनके चेंबर में गई थी. तीन सदस्यीय पैनल इस आरोप की जांच कर रहा है.

Advertisement
X
एक अदालत के चैंबर में रेप पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. (Representational image)
एक अदालत के चैंबर में रेप पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. (Representational image)

त्रिपुरा के कमालपुर की एक अदालत में एक रेप पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. छेड़खानी का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि उसी अदालत के एक जज पर लगा है. एक रेप पीड़ित अपने केस से संबंधित अपना बयान दर्ज कराने के लिए जज के चैंबर में गई थी. वहां जज ने उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया. इसके बाद वो भागकर अपने पति और वकील के पास आ गई. पीड़िता की शिकायत के आधार पर तीन सदस्यीय पैनल ने इस आरोप की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ यौन उत्पीड़न की घटना 16 फरवरी को हुई थी. उस वक्त वो अपने साथ हुए बलात्कार के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कमालपुर के चैंबर में गई थी. इस संबंध में उसने कमालपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अपनी शिकायत दी है. इसमें कहा गया है, "मैं अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के चैंबर में गई थी. मैं अपना बयान देने ही वाली थी, लेकिन उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी." 

इस घटना के बाद पीड़िता चैंबर से बाहर निकल आई. अपने वकील और पति को घटना के बारे में बताया. इसके बाद महिला और उसके पति ने घटना से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज कराई है. कमालपुर बार एसोसिएशन में एक अलग शिकायत दर्ज कराई गई है. एक सीनियर वकील ने रविवार को बताया कि धलाई डिस्ट्रिक्ट-सेशन जज गौतम सरकार की अध्यक्षता में तीन जजों के पैनल ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है. कमालपुर थाने में भी आरोपी जज विश्वतोष धर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मियां-बीवी के बीच झगड़ा, बीच-बचाव में आए 6 लोग, पहले पति को पीटा, फिर पत्नी से गैंगरेप

पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, जिला और सत्र न्यायाधीश गौतम सरकार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यजीत दास के साथ, मामले की जांच के लिए आरोपी जज के चैंबर का दौरा किया है. अधिवक्ता निकाय के सचिव शिबेंद्र दासगुप्ता ने कहा, "जिला और सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय पैनल ने अदालत परिसर में कमालपुर बार एसोसिएशन के सदस्यों से भी मुलाकात की और महिला के आरोपों पर हमारा दृष्टिकोण मांगा. हमने पैनल के समक्ष अपनी बातें रख दी हैं."

जज के खिलाफ लगाए गए आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए त्रिपुरा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल वी पांडे ने कहा, "हमें इस मुद्दे पर अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है. राज्य के अन्य लोगों की तरह मुझे भी इसके बारे में मीडिया से पता चला. एक बार जब हमें उचित प्रारूप में शिकायत मिलेगी, तो हम निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेंगे." इस घटना के सामने आने के बाद से ही लोगों में रोष व्याप्त है. कोर्ट में कोई भी पीड़ित न्याय के लिए जाता है. ऐसे में इस तरह की घटना अक्षम्य है.

Live TV

Advertisement
Advertisement