यूपी के फतेहपुर जिले में चार दिन पहले सड़क किनारे झाड़ियों में एक लड़की का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसकी दिल दहला देने वाली रिपोर्ट आई है. हत्या करने से पहले लड़की के साथ रेप, मारपीट की गई थी. इतना ही नहीं सिगरेट से पेट और सीने को दागा गया. हैवानियत की हदें यहीं नहीं थमीं, नाजुक अंगों पर मिले चोट के निशान हैवानियत की कहानी बयां कर रहे हैं.
गौरतलब है कि जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के बाबा कुटी मंदिर के पास 12 अप्रैल की सुबह झाड़ियों में लड़की की लाश मिली थी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शिनाख्त करने में जुट गई. काफी कोशिशों के बावजूद अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. इसी बीच उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आईं ये बातें
रिपोर्ट में पता चला है कि लड़की को मारने से पहले उसके साथ रेप और मारपीट की गई. उसके शरीर के कई अंगों पर चोट के निशान मिले. शरीर पर 10 जगह सिगरेट से दागा गया. कई अंगों को दांत से काटने और नाखून से खरोंचने के निशान भी पाए गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट और गला दबाकर हत्या करना आया है. सिर, चेहरे, सीने, गले और नाजुक अंगों पर 8 से 10 चोट के निशान मिले हैं.
इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि 11 अप्रैल की रात बाबा कुटी के पास एक काले रंग की गाड़ी आई थी. जो कुछ देर बाद वहां से चली गई. उस गाड़ी से किसी को उतरते या बैठते नहीं देखा. पुलिस उस गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है.
पांचवा ऐसा मामला, जिसमें पीड़िता की अभी तक नहीं हुई पहचान
जिले में अज्ञात महिला और लड़की के साथ निर्ममता से हत्या करने का यह पांचवा ऐसा मामला है, जिसमें पीड़िता की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पहला मामला जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के बरकतपुर गांव का है. साल 2018 में जींस टीशर्ट पहने एक युवती का सिरविहीन शव मिला था. दूसरा मामला ललौली थाना क्षेत्र का है, जहां 17 अगस्त 2021 को एक अधजली महिला का शव बरामद हुआ, वो जींस टीशर्ट पहने हुई थी.
तीसरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव का है. यहां 22 अगस्त 2021 में महिला का जला हुआ शव मिला था. चौथा मामला 24 सितंबर 2021 का है, तब गाजीपुर थाना क्षेत्र के धनसिंहपुर के खेत में युवती का शव मिला था.