scorecardresearch
 

लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में महिला के साथ रेप, मौजूद थे 40 यात्री

मथुरा के थाना मांट इलाके में चलती बस में महिला से रेप का मामला सामने आया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर बस में यह घटना हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला दिल्ली की रहने वाली है और बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी.

Advertisement
X
थाना मांट जनपद - मथुरा (फोटो आजतक)
थाना मांट जनपद - मथुरा (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चलती बस में कंडेक्टर ने महिला से किया रेप
  • लखनऊ से दिल्ली जा रही थी डबल डेकर बस
  • बस में सफर कर रहे थे करीब 40 यात्री

यूपी के मथुरा में चलती बस में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. यह घटना मथुरा के मांट इलाके की है. जहां एक डबल डेकर बस में जा रही महिला के साथ बस के ही कंडक्टर ने रेप कर दिया. महिला ने जब मामले की शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि महिला दिल्ली की रहले वाली है और डबल डेकर बस में लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. चलती बस में कंडेक्टर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. यह घटना सुबह 5 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. महिला ने खुद ही डायल-112 पर कॉल करके पुलिस से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

इस मामले में  एसपी देहात श्रीचन्द का कहना है कि एक महिला के साथ चलती डबल डेकर बस में गलत काम किए जाने का मामला सामने में आया है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. 29 अगस्त को डायल-112 पर एक महिला ने रेप की सूचना दी. महिला ने बस का नंबर AR 01 L 1052 भी पुलिस को बताया था. पुलिस ने बिना देर एक आरोपी को धर दबोचा. 

Advertisement

चलकी बस में महिला से बलात्कार 

बस में सवार लोगों का कहना है कि जब बस मांट टोल पर रुकी तब महिला ने हेल्पर के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बस में करीब 40 लोग सफर कर रहे थे. बस में बैठे सभी यात्री इस घटना से अंजान थे जब महिला ने दुष्कर्म की बात कही तो सभी के होश उड़ गए. 

 

Advertisement
Advertisement