राजस्थान के भरतपुर से 24 साल की विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां पर पुलिस कॉन्स्टेबल के एग्जाम की तैयारी कर रही महिला के साथ बंदूक की नोक पर बलात्कार किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर को जब वो किताब खरीदने गई थी उस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक उसे मिला और कहा कि उसके ससुर की तबीयत खराब हो गई है और उसे घर जल्दी बुलाया है. फिर वो तुरंत ही कार में बैठ गई लेकिन रास्ते में आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया.
इसके बाद होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाकर ब्लैकमेल किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके साथ पहले भी कई बार फतेहपुर सीकरी और मथुरा के कई होटलों में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है. अक्सर उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी देता है.
विवाहिता के साथ बंदूक की नोक पर रेप
पीड़िता का पति बल्लभगढ़ में मजदूरी करता है. 25 जनवरी को जब वो घर आया तो उसने अपनी आपबीती पति को बताई. फिर वो अपने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने अब तक आरोपी को नहीं किया गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया कि वो पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के लिए एग्जाम की तैयारी कर रही है. इसके लिए वो शहर में किराये के मकान में रहती है और बेटी गांव में अपने दादा-दादी के साथ. पुलिस का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल करवा कर बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी.