उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने 26 साल बाद दो सगे भाइयों पर यौन शोषण और रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. इस महिला के मुताबिक जब वो 12 साल की थी तो उसके साथ ये सब हुआ. इसके बाद उसने एक बेटे को जन्म भी दिया. तब बदनामी के डर से इस बच्चे को पालने के लिए किसी दंपति को दे दिया गया. किसी तरह ये राज खुल गया. इस महिला के मुताबिक बेटा ही जब बड़े होने के बाद उससे सवाल पूछने लगा तो उसने इंसाफ पाने के लिए कानून का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया.
महिला के आरोप के मुताबिक, जब वो 12 साल की थी और अपने बहन-बहनोई के घर रह रही थी तब पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाइयों ने एक दिन घर में अकेले देख कर उसके साथ रेप किया. इसके बाद भी वो उसे धमका कर उसका यौन शोषण करते रहे. जब वो गर्भवती हो गई तो उम्र बहुत छोटी होने की वजह से डॉक्टर ने एबॉर्शन करने से इनकार कर दिया. तब उसने एक बेटे को जन्म दिया. इसके बाद उसके घरवालों ने बच्चे को किसी दंपति को पालने को दे दिया.
पुलिस की जांच जारी, आरोपियों का DNA टेस्ट कराया जाएगा
चार-पांच साल गुजरने के बाद इस महिला की शादी कर दी गई. इस महिला का एक और बेटा हुआ. लेकिन शादी के कुछ साल बीतने के बाद ही महिला का एक और बेटा होने का राज उसके शौहर के सामने खुल गया. फिर शौहर ने भी उसे छोड़ दिया. जिस दंपति ने महिला के बेटे को गोद लिया था, उन्होंने भी उसे इस महिला को लौटा दिया. बड़ा बेटा अब करीब 24 साल का और छोटा बेटा 19 साल का है. बड़े बेटे ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी. वहीं छोटे ने इंटरमीडिएट किया है. अब ये महिला लखनऊ में रहती है.
26 साल बाद पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया
जवान होने के बाद बड़े बेटे को यह पता चलने के बाद कि वो बिन ब्याही मां का बेटा है और उसकी मां के साथ बचपन में गलत हुआ, उसने बागी तेवर अपना लिए. वो बार बार मां से उसके साथ गलत करने वालों के नाम पूछता रहा, बेटे के सवालों से थक कर आखिरकार महिला ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया. लेकिन घटना को 26 साल बीत चुके थे इसलिए वहां उसे निराशा हाथ लगी.लेकिन बेटे की ज़िद जारी रही और वो खुदकुशी की धमकी भी देने लगा. इस पर महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. अब अदालत के आदेश के बाद 26 साल बाद पुलिस ने रेप का यह मामला दर्ज किया है.
बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई शुरू की
महिला का कहना है कि उसे उम्मीद है कि उसे और बेटे को इंसाफ मिलेगा. शाहजहांपुर के एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि “कोर्ट के आदेश पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और नियमों के मुताबिक जांच की जा रही है, आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.