scorecardresearch
 

पुणे: दो साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या में युवक को फांसी की सजा, एक साल में आया फैसला 

पॉस्को अदालत ने एक रेप के आरोपी को मौत की सजा सुनाई है. आरोपी ने एक साल पहले दो साल की बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी हत्या कर दी थी. अदालत ने इस मामले में 16 गवाहों के बयान दर्ज किए और सबूतों के आधार पर फांसी की सजा सुनाई.

Advertisement
X
पाक्सो कोर्ट ने रेप के दोषी को फांसी की सजा सुनाई. (सांकेतिक तस्वीर)
पाक्सो कोर्ट ने रेप के दोषी को फांसी की सजा सुनाई. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पॉस्को अदालत ने 1 साल में फैसला सुनाया
  • 16 गवाहों के बयान दर्ज किए गए

महाराष्ट्र के पुणे में दो साल की बच्ची का अपहरण कर रेप और हत्या के मामले एक 38 साल के आरोपी को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने उसे फांसी की सजा सुनाई है. यह वारदात पुणे जिले के वेल्हे तहसील में पानशेत के पास कुरन खुर्द गांव में हुई थी. घटना के 1 साल के अंदर  आरोपी को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई गई. बच्ची के शरीर पर काटने के निशान मिले थे. अदालत ने मामले में 16 गवाहों के बयान दर्ज किए और विस्तृत सबूतों के आधार फैसला किया.

Advertisement

पॉक्सो अदालत के प्रमुख जिला जज संजय देशमुख ने सोमवार की शाम संजय बबन काटकर (38) को दोषी ठहराया. काटकर ने 15 फरवरी 2021 को पुणे जिले में कुरन खुर्द बस्ती में एक घर के सामने खेल रही दो साल की बच्ची का अपहरण किया था.  जांच के दौरान पुलिस को  16 फरवरी, 2021 को एक तलाशी अभियान के तहत हवेली तालुका में मलखेड़ थोपटेवाड़ी रोड पर एक सीमेंट पाइप में लड़की का शव मिला था. 

रेप के आरोपी को मिली मौत की सजा 

आरोपी को सजा सुनाते समय जज ने कहा कि ''आरोपी संजय बबन काटकर को पॉक्सो की धारा-6 तहत दंडनीय अपराध के लिए मौत की सजा सुनाई गई है और उसे फांसी दी जाए''. अभियोजक ने बताया कि मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में की गई थी और एक साल के अंदर बबन को दोषी ठहराया गया. उन्होंने बताया कि अदालत ने मामले में 16 गवाहों के बयान दर्ज किए और विस्तृत सबूतों के आधार फैसला किया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया था

पुलिस के मुताबिक, दोषी संजय बबन काटकर ने बच्ची का अपहरण कर उसे एक रिक्शा में पानशेत रोड पर मलखेड ले गया. वहां एक सीमेंट पाइप में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. बच्ची के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी की तलाश में अभियान चलाया और रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया था. 

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement