उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो लड़कियों से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि सेक्टर 63 स्थित छिजारसी चौकी के पास ओयो होटल में नौकरी दिलाने नाम पर दो लड़कियों को बुलाया उन्हें शराब पिलाई और दो युवकों ने दो लड़कियों के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित लड़कियों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट भी की गई.
पुलिस ने शराब के नशे में दोनों युवकों और लड़कियों को थाने लेकर आई. जहां सभी ने तीन घंटे तक जमकर हंगामा किया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ओयो होटल में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया गया था. पहले शराब पिलाई फिर नशे में आने के बाद उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना का विरोध करने पर दोनों लड़कों ने उनके साथ मारपीट भी की. चिल्लाने की आवाज से आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस चारों को पकड़कर थाने ले आई.
इस मामले पर सेंट्रल एडिशनल डीसीपी इलामारन का इस मामले पर कहना है कि दोनों युवतियों की उम्र 20 साल से ज्यादा है. इनका आरोप है कि इन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर ओयो में बुलाया गया और शराब पिलाकर उनके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच चल रही है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें