scorecardresearch
 

राजस्थान: REET पेपर लीक मामले में जालोर का पत्रकार गिरफ्तार, SOG ने दबोचा

REET पेपर लीक मामले में लगातार एसओजी की कार्रवाई प्रदेश भर में जारी है इसी को लेकर जालौर जिले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रीट पेपर लीक मामले में जालोर जिले के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रीट परीक्षा का पेपर आउट करने में संलिप्तता मिली
  • पूरे राजस्थान में पेपर लीक मामले में एसओजी कर रही कार्रवाई

राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam-2021) के पर्चा लीक मामले में एसओजी ने जालोर जिले में कार्रवाई करते हुए एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है. पेपर आउट कराने में पत्रकार की संलिप्तता मिली है, जिसके बाद एसओजी ने पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि 26 जनवरी को इस मामले में एसओजी ने गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया था. संभावना है कि गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के बाद पत्रकार की संलिप्तता सामने आई है.

Advertisement

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि रीट परीक्षा पेपर आउट प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार खानपुर ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र बिश्नोई से अनुसंधान एवं अनुसंधान के दौरान अन्य तथ्यों के सामने आने के बाद आरोपी पत्रकार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पत्रकार दौसा का रहने वाला है जो पिछले 10 सालों से जालौर जिले में न्यूज़ रिपोर्टर के रूप में कार्यरत था. 

बताया गया कि आरोपी रीट परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा देता था. इस प्रकरण में अब तक कुल 40 अभियुक्तों को एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें जालोर का पत्रकार भी शामिल है. फिलहाल, एसओजी ने गिरफ्तार पत्रकार से लगातार गहन पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि लंबे समय से राजस्थान में रीट पेपर परीक्षा पेपर आउट की जांच CBI से कराने को लेकर आंदोलन चल रहा है. इस मामले में CIC में तैनात राष्ट्रपति पदक प्राप्त असिस्टेंट कमांडेंट विकास जाखड़ ने झुंझुनू में नौकरी छोड़कर भूख हड़ताल कर रखी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा पूरे राज्य में आंदोलन चल रहा है.  3 हज़ार पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 15 लाख से ज़्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement