राजस्थान सरकार इधर सरकार शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा की सफलता पर पीठ थपथपाने में लगी हुई थी. उधर, एक बार फिर से राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है .परीक्षा कल रविवार को 10 बजे शुरू होनी थी और 8.32 पर राजस्थान पुलिस के दो कॉन्स्टेबल्स के मोबाइल पर पेपर आ गया जिनकी पत्नियां एग्ज़ाम दे रही थीं.
पुलिस ने ऐसी चार महिलाओं को पकड़ा है जिनके पास परीक्षा से पहले ही पेपर आ चुका था. इनमें से एक कॉन्स्टेबल की पत्नी है और एक हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी है. सरकार ने दोनों ही पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में यह गड़बड़ी सामने आयी है. दोनों पुलिसकर्मी पत्नियों के लिए प्रश्नपत्र के इंतज़ाम में लगे हुए थे.
देर रात तक कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसओजी के ADG अशोक राठौड़ ने बताया कि पेपर लीक के मास्टरमाइंड को जयपुर से देर रात गिरफ़्तार किया गया है. पेपर लीक करवाने के गिरोह के सरगना देशराज के मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर ही पेपर लीक कांड का ख़ुलासा हुआ है. पिछले दिनों वह 15 लाख रुपये में सौदा करते हुए गिरफ़्तार किया गया था.
पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल यशवीर सिंह का नंबर देशराज के मोबाइल में पाया है. देवेंद्र की पत्नी लक्ष्मी गुर्जर और यशवीर सिंह की पत्नी सीमा गुर्जर का परीक्षा केन्द्र गंगापुर नहीं था. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि किस सेंटर पर परीक्षा से पहले पेपर आया और कहां से यह आउट किया गया.
राजस्थान के 8 ज़िलों में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें सात सरकारी टीचर हैं. बीकानेर में छात्रों से डेढ़ करोड़ में नक़ल करने का सौदा किया गया था और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वाला चप्पल साढ़े सात लाख रुपये में बेची गई थी. नागौर में तीन, भारतपुर गोदी में एक-एक सरकारी शिक्षक को रीट की परीक्षा में गड़बड़ी करते हुए गिरफ़्तार किया गया है.
कई जगहों पर हुई गड़बड़ी की वजह से माना जा रहा है कि कई जगहों पर परीक्षा फिर से आयोजित की जा सकती है. रीट की परीक्षा में 16 लाख छात्रों ने फ़ॉर्म भरा था जिसमें से क़रीब 13, लाख ने परीक्षा दी है. पूरे एक सप्ताह में अब तक 80 से ज़्यादा लोग रीट की परीक्षा में गड़बड़ी करवाने के साजिशों के तहत या गड़बड़ी कराते हुए गिरफ़्तार हुए हैं.
बता दें कि राज्य के समस्त जिलों में रविवार को दो पारियों में आयोजित की गई राजस्थान अध्यापक पात्रता (REET) परीक्षा सम्पन्न हुई. पुलिस की ओर से सभी सेंटर्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने बताया कि सघन तलाशी के बाद कई सेंटर्स पर ड्यूटी कर पुलिसकर्मियों ने परीक्षार्थियों को सेंटर में प्रवेश दिया. इस दौरान पुलिस की टीमों ने जगह-जगह गश्त की और जो भी अभ्यर्थी सेंटर पर नहीं पहुंच पा रहे थे उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने में भी सहयोग किया. बोर्ड की ओर से लगभग सभी परीक्षा केन्द्रों और कमरों में सीसीटीवी लगाये गये थे. परीक्षा कक्ष से तमाम गतिविधियों का लाइव प्रसारण एक जगह देखकर मॉनिटरिंग की जा रही थी.
लाठर ने बताया कि रविवार को आयोजित इस परीक्षा में सफल होने की उम्मीद लगाए बैठे युवाओं को न्याय दिलाने पुलिस मुख्यालय द्वारा जबरदस्त तैयारी की गई थी. पुलिस मुख्यालय की ओर से समस्त रेंज महानिरीक्षक, जिला एसपी और विशेषकर एटीएस व एसओजी को सख्त हिदायत दी गई थी कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध सख्ती की जाए. नकल करने व कराने वाले लोगों की धरपकड़ की जाए, जिसके आशानुरूप सुखद परिणाम सामने आए हैं.