scorecardresearch
 

रेणुकास्वामी के प्राइवेट पार्ट पर दर्शन ने मारी थी लात... पुलिस चार्जशीट के खुलासे और एक्टर का कबूलनामा

Renukaswamy Murder Case: बेंगलुरु के चर्चित रेणुकास्वामी मर्डर केस में पुलिस द्वारा दाखिल की गई 3991 पेज की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए गए हैं. इसमें बताया गया है कि कन्नड एक्टर दर्शन और उनके साथियों ने रेणुकास्वामी के साथ बहुत बर्बरता की थी.

Advertisement
X
बेंगलुरु के चर्चित रेणुकास्वामी मर्डर केस में पुलिस चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए गए हैं.
बेंगलुरु के चर्चित रेणुकास्वामी मर्डर केस में पुलिस चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए गए हैं.

बेंगलुरु के चर्चित रेणुकास्वामी मर्डर केस में पुलिस द्वारा दाखिल की गई 3991 पेज की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए गए हैं. इसमें बताया गया है कि कन्नड एक्टर दर्शन और उनके साथियों ने रेणुकास्वामी के साथ बहुत बर्बरता की थी. चार्जशीट के पेज 174 और 175 पर लिखा है कि दर्शन ने रेणुकास्वामी के प्राइवेट पार्ट पर बहुत तेज लात मारी थी. इतना ही ही नहीं उसके सिर और छाती पर भी जोरदार हमला किया था.

Advertisement

चार्जशीट के मुताबिक, रेणुकास्वामी को बेंगलुरु के पट्टनगेरे के एक शेड में रखा गया था. वारदात वाले दिन शाम 4.30 बजे पवित्रा गौड़ा, विनय और प्रदोष स्कॉर्पियो कार में वहां गए थे. इसके बाद एक्टर दर्शन भी वहां पहुंचे. उससे पहले पीड़ित की अन्य आरोपियों ने खूब पिटाई की थी. वहां जाते ही दर्शन ने रेणुकास्वामी का मोबाइल चेक किया. उसमें अश्लील तस्वीरें देखने के बाद उस पर लातों की बरसात कर दी.

दर्शन की मार की वजह से पीड़ित जमीन पर गिर गया. इसके बाद एक्टर ने अपना एक पैर उसकी छाती पर रखा और जोर से धक्का दिया. फिर उसके सिर के बाएं हिस्से पर अपने जूते से जोर से मारा. इस हमले से उसके बाएं कान पर गंभीर चोटें आईं. इतने से भी मन नहीं भरा तो दर्शन ने दूसरे आरोपी पवन को रेणुकास्वामी की पैंट उतारने का निर्देश दिया. फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर अपने जूते से जोरदार प्रहार किया.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में दर्शन ने बताया है, "मैं पवित्रा गौड़ा के साथ 10 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में हूं. वो मेरे आरआर नगर के घर से 1.5 किलोमीटर दूर रहती हैं. मुझे 8 जून को दोपहर 3 बजे अपहरण के बारे में पता चला, जब मैं स्टोनी ब्रूक में था. पवन मेरे और पवित्रा के घर पर काम करता है. उसने बताया कि रेणुकास्वामी को पट्टनगेरे के एक शेड में रखा गया है. मेरे वहां पहुंचने से पहले ही उस पर हमला हो चुका था."

दर्शन ने आगे बताया, "जब मैंने उससे पूछा कि क्या उसने अश्लील संदेश भेजे थे, तो उसने स्वीकार कर लिया. इसके बाद मैंने उसके सिर, गर्दन और छाती पर ज़ोर से लात मारी. उस पर हमला करने के लिए एक पेड़ की टहनी और अपने हाथों का इस्तेमाल किया. कार से पवित्रा गौड़ा को बुलाया और उसे अपनी चप्पलों से उसे मारने को कहा. रेणुका को पवित्रा के पैरों पर गिरकर माफी मांगने का निर्देश दिया, तो उसने ऐसा किया."

crime

बताते चलें कि हत्या की इस वारदात को बेंगलुरु के पट्टनगेरे गांव में अंजाम दिया गया था. मौका-ए-वारदात से दर्शन के जाते ही रेणुका स्वामी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इसके बाद एक आरोपी पवन ने व्हाट्सऐप के जरिए इसकी सूचना एक्टर को दी थी. फिर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई. सभी आरोपी शव लेकर कामाक्षीपाल्या पहुंचे. वहां शव एक नाले के पास फेंक दिया. 

Advertisement

इसके बाद थाने में जानकर सरेंडर कर दिया, जहां 30 लाख रुपए के विवाद की बात कही गई. पुलिस को आरोपियों की बात पर भरोसा नहीं हुआ, तो उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपियों ने सच उगल दिया. उन्होंने बताया कि रेणुका स्वामी की हत्या करने के लिए 30 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. इसमें 5 लाख रुपए की अग्रिम राशि की भुगतान भी कर दी गई थी.

उन्होंने इस हत्या के मास्टरमाइंड दर्शन के नाम का भी खुलासा कर दिया. पुलिस तफ्तीश पता चला कि एक्टर दर्शन ने कुछ रोज़ पहले ही रेणुका स्वामी के क़त्ल की सुपारी दी थी. इसके बाद उसके लोगों ने पहले रेणुका को ट्रैक करना शुरू किया. चित्रदुर्ग के रहने वाले रेणुका के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाई. इसके बाद 8 जून को उसे धोखे से अगवा करके मौत के घाट उतार दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement