scorecardresearch
 

MP: टीवी रिपेयर नहीं होने से नाराज रिटायर्ड आर्मी अफसर ने दुकानदार को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

रिटायर आर्मी अफसर जयदीप सिंह ने अपनी टीवी को लेकर निलेश को फोन किया. फोन पर दोनों के बीच जमकर बहस हुई. बहस होने के बाद गुस्से में आर्मी अफसर जयदीप अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर उसकी दुकान पर पहुंचा और एक के बाद एक निलेश पर फायर कर दिए. गोली लगने से निलेश की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
X
आरोपी रिटायर्ड सैन्य अफसर जयदीप परिहार
आरोपी रिटायर्ड सैन्य अफसर जयदीप परिहार

इंदौर के महू में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या करने का कारण दुकानदार द्वारा टीवी रिपयेर नहीं करना बताया जा रहा है. गोली लगने से दुकानदार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गोली मारने वाला व्यक्ति सेना से रिटायर है.

Advertisement

घटना महू थाना क्षेत्र के श्याम विला चौराहा की है. यहां निलेश अग्रवाल नाम के दुकानदार की सोमवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, करीब दो महीने पहले रिटायर आर्मी अफसर जयदीप सिंह परिहार ने अपना टीवी सुधारने के लिए निलेश अग्रवाल की दुकान पर दिया था. आर्मी अफसर जयदीप सिंह जब भी अपनी टीवी लेने के लिए जाता तो निलेश हर बार कुछ ना कुछ बहाना बनाकर अगली बार टीवी सही करके देने की बात कह देता था. 

सोमवार को भी रिटायर आर्मी अफसर जयदीप सिंह ने अपनी टीवी को लेकर निलेश को फोन किया. फोन पर दोनों के बीच टीवी को लेकर जमकर बहस हुई. निलेश से बहस होने के बाद गुस्से में आर्मी अफसर जयदीप अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर उसकी दुकान पर पहुंचा और एक के बाद एक निलेश पर फायर कर दिए. गोली लगने से निलेश की मौके पर ही मौत हो गई. पूरे इलाके में हंगामा मच गया और लोग अपनी-अपनी दुकानों में छुप गए.

Advertisement

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सैन्य अफसर जयदीप सिंह परिहार ने पुलिस के सामने जाकर सरेंडर कर दिया और बताया कि मैंने एक हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी बंदूक को जप्त कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement