scorecardresearch
 

MP: छेड़खानी का विरोध करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार

ये मामला रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र देवरी गांव का है. मध्य प्रदेश के रीवा में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका पर कैरोसिन डालकर ज़िंदा जला दिया. इससे प्रेमिका गंभीर रूप से झुलस गई है.

Advertisement
X
छेड़खानी का विरोध करने पर एक प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
छेड़खानी का विरोध करने पर एक प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जलाने के बाद प्रेमी ने युवती को हॉस्पिटल में भर्ती कराया
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रीवा में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका पर कैरोसिन डालकर ज़िंदा जला दिया. इससे प्रेमिका गंभीर रूप से झुलस गई है. पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल, ये मामला रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र देवरी गांव का है. यहां सिरफिरे प्रेमी आनंद पटेल के बुलाने पर उसकी 25 वर्षीय प्रेमिका घर से 100 मीटर दूर रात 1 बजे मिलने गई थी. जहां आनंद पटेल युवती से छेड़खानी करने लगा.

जब प्रेमिका ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो सिरफिरे प्रेमी ने कैरोसिन डालकर आग लगा दी. इसके बाद घटना को अंजाम देने वाले आनंद पटेल ने ही गंभीर हालत में युवती को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया. जैसे ही परिजन अस्पताल पहुंचे, वह फरार हो गया. 

एएसपी शिव कुमार वर्मा का कहना है कि घटना के वक्त युवक का भी हाथ जल गया था. प्रेमी का कहना है कि चुनरी में आग लगने से युवती झुलसी थी. आग बुझाने का उसने पूरा प्रयास किया था. पुलिस के मुताबिक, घटना 1 जुलाई की रात 1 बजे की है. परिजनों ने 2 दिन बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement