scorecardresearch
 

दंतेवाड़ा में 8 लाख का इनामी नक्सली चन्द्रन्ना ढेर, अबूझमाड़ की मुठभेड़ में 3 गिरफ्तार; नक्सलियों के गढ़ में फोर्स ने तेज किया ऑपरेशन

Chhattisgarh News: मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम को मार गिराया. सत्यम साल 2013 के पूर्व माड़ डिविजन का डीवीसी मेम्बर (DVCM) था और विगत कुछ सालों से दक्षिण बस्तर डिविजन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय था.

Advertisement
X
8 लाख का इनामी नक्सली चन्द्रन्ना ढेर.
8 लाख का इनामी नक्सली चन्द्रन्ना ढेर.

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली चन्द्रन्ना को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. एसपी गौरव राय ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. सुकमा और दंतेवाड़ा के बॉर्डर इलाके में यह एनकाउंटर हुआ. 

Advertisement

SP ने बताया कि नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी(DRG), बस्तर फाइटर (BFR) और सीआरपीएफ 231 के यंग प्लाटून (CRPF YP) का संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्च अभियान पर रवाना हुए थे. इसी दौरान उन्हें नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.

तभी गोंदपल्ली, परलागट्टा और बड़ेपल्ली के बीच पहाड़ी जंगल में सर्च पर निकले जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम को मार गिराया. जिसका शव बरामद कर लिया गया है. सत्यम साल 2013 के पूर्व माड़ डिविजन का डीवीसी मेम्बर (DVCM) था और विगत कुछ सालों से दक्षिण बस्तर डिविजन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय था.

कौन है नक्सली चंद्रन्ना उर्फ सत्यम?

नक्सली चंद्रन्ना उर्फ सत्यम बस्तर डिविजन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में शामिल था. यह बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में काफी सक्रिय था. इसके पहले नक्सली चंद्रन्ना माड़ डिवीजन का डीवीसी मेंबर भी रह चुका था. 

Advertisement

इलाके में सर्चिंग अभियान जारी: सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की टीम ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. 

अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के बाद 3 नक्सली गिरफ्तार

सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद नक्सलियों के गढ़ में फोर्स ने ऑपरेशन तेज कर दिया है. नक्सलियों की कमर तोड़ने फोर्स घनघोर जंगली इलाके में पहुंचकर नक्सलियों का चक्रव्यूह तोड़ रही है. 

ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि पिछले नक्सलियों के कोर इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज गति से चलाया जा रहा है. मंगलवार को नारायणपुर से डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए माड़ क्षेत्र में रवाना किया गया था.

इसी दौरान माओवादियों ने बेड़मामेटा के जंगल में पुलिस पार्टी को जान से मारकर हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग कर दी. सुरक्षा बल ने जवाबी कार्रवई की. मुठभेड़ पश्चात क्षेत्र की सर्चिंग करने पर 3 संदिग्ध व्यक्ति मिले. पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रानू पोड़ियाम निवासी बेड़मामेटा, सुधराम मण्डावी निवासी कट्टाकाल और विजय पोडियाम निवासी बेड़मामेटा बताया.

आरोपियों के कब्जे से मौके पर 3 नग भरमार बंदूक, डेटोनेटर, बैटरी, बिजली वायर और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया. मामले में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना कोहकामेटा थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है. 

Advertisement

फोर्स के निशाने में CCM और नक्सली ट्रेनिंग सेंटर

एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान फोर्स के निशाने पर नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर को प्रायोरिटी से रखा गया है. वहीं, नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर को लेकर मास्टर प्लान बनाया गया है. सूत्रों की मानें तो अबूझमाड़ के जंगल में करीब आधा दर्जन सेंट्रल कमेटी मेंबर पनाह लेकर लाल आतंक को पूरे छत्तीसगढ़ में कंट्रोल कर रहे हैं. एक करोड़ रुपए के इनामी नक्सली लीडर्स को पकड़ने के लिए ख़ुफ़िया जानकारी भी फोर्स जुटा रही है. बस्तर में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के बाद नक्सली अपने सेफ जोन अबूझमाड़ में आ जाते हैं. अब सेफ जोन पर पुलिस की सख्त नजर है. 

लोकसभा चुनाव से पहले दहशत का खेल

नक्सली आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अंदरूनी इलाकों में दहशत का खेल खेल जा रहे हैं. भाजपा नेताओं की हत्या करने के बाद नारायणपुर जिले में राजनीतिक सन्नाटा पसरा हुआ है. राजनीतिक दल के लोग ग्रामीण अंचल से दूरी बना रहे हैं. हालांकि पुलिस के द्वारा करीब दो दर्जन नेताओं और सामाजिक लोगों को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया है. पुलिस नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को भी पकड़ने के लिए ख़ुफ़िया जानकारी जुटा रही है. 

(दंतेवाड़ा से रौनक शिवहरे और नारायणपुर से इमरान खान की रिपोर्ट)

Live TV

Advertisement
Advertisement