scorecardresearch
 

NCB को रिया के जवाब बनेंगे सबूत, सुशांत मामले में CBI का केस बनेगा और मजबूत

अगर रिया ऐसा कोई भी जवाब देती हैं तो ये सीबीआई के केस का मजबूत आधार बन जाएंगे. रिया के लिए इस बात का जवाब देना मुश्किल होगा कि अगर कोई इंसान दिमागी रूप से बीमार है तो उसे ड्रग्स क्यों दिया जा रहा है.

Advertisement
X
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CBI के भी काम आएंगे NCB के सबूत
  • रिया का ड्रग कनेक्शन का क्या है राज
  • NCB ने रिया से पूछताछ शुरू की

सुशांत केस में आरोपी रिया चक्रवर्ती से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ शुरू कर दी है. मुंबई में NCB दफ्तर पर मीडिया का भारी भरकम जमावड़ा है. यहां सुरक्षा के इंतजाम बेहद कड़े हैं. 

Advertisement

NCB रिया चक्रवर्ती से ड्रग कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है. रिया से एनसीबी को जो जवाब मिलेंगे, उससे सीबीआई को सुशांत की मौत का केस सुलझाने में भी मदद मिलेगी. 

एनसीबी दफ्तर पहुंचते ही रिया ने सबसे पहले एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया. इसके बाद उन्हें तीसरे फ्लोर पर ले जाया गया. वहां पर NCB अधिकारी समीर वानखेडे और एक दूसरे अधिकारी रिया से पूछताछ कर रहे हैं. जबकि दूसरे अधिकारी रिया के बयान को दर्ज कर रहे हैं. यहां एक महिला अधिकारी भी मौजूद हैं. रिया का बयान दर्ज करने के बाद उन्हें दिखाया जाएगा कि क्या उन्होंने यही बोला है. बता दें कि NCB को रिया जो कुछ भी बताएंगी वो NDPS एक्ट के तहत कोर्ट में साक्ष्य माना जाएगा. 

हमारे संवाददाता मुनीष पांडे ने बताया कि रिया पहले ही बता चुकी हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वे दवा ले रहे थे. अगर इस हालत में रिया ये बताती हैं कि वो सचमुच में सुशांत को ड्रग्स दे रही थीं (इससे जुड़े कई सबूत भी सामने आए हैं) तो इस मामले में वह बुरी तरह फंस सकती हैं और ये बयान सुशांत मौत केस की जांच कर रही सीबीआई के लिए भी अहम साबित हो सकता है. क्योंकि मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के लिए ड्रग्स जहर की तरह है. 

Advertisement

अगर रिया ऐसा कोई भी जवाब देती हैं तो ये सीबीआई के केस का मजबूत आधार बन जाएंगे. रिया के लिए इस बात का जवाब देना मुश्किल होगा कि अगर कोई इंसान दिमागी रूप से बीमार है तो उसे ड्रग्स क्यों दिया जा रहा है.

दूसरा सवाल ये है कि कॉफी में कुछ मिलाकर देने की बात सामने आई थी. अब सवाल ये है कि ये किसके लिए था? अगर सुशांत के लिए था तो रिया ने ऐसा क्यों किया? इस बीच सीबीआई ने एनसीबी के अधिकारियों से संपर्क किया है और रिया से मिली जानकारी को साझा करने को कहा है. बता दें कि आजतक के साथ इंटरव्यू में रिया ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था. 

बता दें कि रिया अपने भाई शोविक से चार साल बड़ी हैं. ड्रग्स कनेक्शन केस में शौविक चक्रवर्ती नौ सितंबर तक रिमांड पर हैं. यहां यह भी जानना जरूरी है कि भारत में ड्रग्स लेना, खरीदना और इस्तेमाल करना कानूनी जुर्म है. 

Advertisement
Advertisement