scorecardresearch
 

रिंकू शर्मा मर्डर: आरोपी के घर के तोड़े गए शीशे, मृतक के परिवार वालों ने मांगी सुरक्षा

रिंकू शर्मा के परिवार के लोगों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा. इस पत्र में रिंकू के भाई ने मांग की मुझे और मेरे परिवार को दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराई जाए.  

Advertisement
X
रिंकू शर्मा की हत्या के बाद इलाके में मौजूद पुलिस
रिंकू शर्मा की हत्या के बाद इलाके में मौजूद पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मृतक रिंकू शर्मा के परिवार के लोगों ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र
  • परिवार के लोगों ने दिल्ली पुलिस से मांगी सुरक्षा
  • हत्या का मामला अब सियासी और धार्मिक रंग लेने लगा

देश की राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद मंगोलपुरी पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच मृतक रिंकू के परिवार के लोगों ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. 

Advertisement

वहीं, मामले में आरोपी के घर के शीशे तोड़े जाने की खबर है, जिसके बाद मौके पर संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्र पहुंचे. इलाके में भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. 

दरअसल, आज रिंकू शर्मा के परिवार के लोगों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा. इस पत्र में रिंकू के भाई ने आरोपियों का नाम लेकर कहा कि इन लोगों द्वारा मेरे परिवार पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला किया गया. इस हमले में रिंकू शर्मा की मौत हो गई. ऐसे में मुझे और मेरे परिवार को दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराई जाए.  

आरोपी के घर के तोड़े गए शीशे

बताया जा रहा है कि जन्मदिन के मौके पर आकाश, सचिन, रिंकू, जाहिद, गोलू और दूसरे साथी मौजूद थे. कुछ दिन पहले सचिन और आकाश ने रोहिणी में एक रेस्टोरेंट खोला था जो लॉकडाउन में बंद हो गया. वहीं पर जाहिद ने भी रेस्टोरेंट खोला था. 10 फरवरी को सचिन ने जाहिद से कहा कि तुम्हारी वजह से मेरा रेस्टोरेंट बंद हुआ. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और सचिन ने जाहिद को थप्पड़ मार दिया. फिर गोलू ने सचिन को थप्पड़ मार दिया. बीच मे सचिन की तरफ से रिंकू आ गया. इसके बाद मौके से जाहिद गोलू चले गए. रात साढ़े 10 बजे जाहिद और उसके साथी रिंकू के घर आए और उसे चाकू मार दिया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों मोहम्मद दानिश, तसुद्दीन, मोहम्मद इस्लाम, जाहिद और मोहम्मद मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस के दावे से उलट रिंकू के परिजनों का कहना है कि हत्या राम मंदिर के कारण हुई है. इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस के PRO ने कहा है कि 10 फरवरी को मंगोलपुरी इलाके में कुछ युवा जन्मदिन मनाने के लिए एक रेस्टोरेंट में इकट्ठा हुए. उनमें से कुछ लोगों में लड़ाई हुई जिसके बाद वो चले गए. उसी रात उनके बीच दोबारा लड़ाई हुई जिसमें एक लड़के की मौत हो गई. पुलिस ने FIR दर्ज़ करके 4 लोगों को गिरफ़्तार किया है. 

उधर, रिंकू शर्मा की हत्या का मामला अब सियासी और धार्मिक रंग लेने लगा है. रिंकू बीजेपी और संघ से जुड़े थे, लिहाजा बीजेपी और इससे जुड़े लोग और संगठन इस विवाद में कूद पड़े हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस पर ट्वीट किया. वहीं अब विश्व हिंदू परिषद ने भी इस मसले पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वीएचपी के मुताबिक, कुछ लोग जिस तरह से धार्मिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, रिंकू की हत्या उसी जहर का परिणाम है. 

Advertisement
Advertisement