पूर्णिया के सरसी थाना के पास शुक्रवार की शाम पूर्व जिला परिषद सदस्य और वर्तमान जिला परिषद सदस्य के पति विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सरसी थाने के पास एनएच 107 को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी तक लाश को नहीं उठाने पर आड़े रहे.
वहीं आक्रोशित लोगों ने थाने परिसर में आगजनी भी की. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी. घटना के बाद पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने परिजनों को समझा कर मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने कहा कि इस घटना में सरसी थाना के थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है, वहीं घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिंटू की हत्या में मंत्री पर लगा आरोप, ये है सफाई
बताते चलें कि रिंटू सिंह पर पिछले दिनों गोली चलाई गई थी और पिछले ही वर्ष चुनाव के दिन इनके परिजन की हत्या कर दी गई थी . मृतक की पत्नी और जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि इस घटना के पीछे बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह का हाथ है और एक एक कर अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंदी कि वे हत्या करवा रही हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस करवाई कर रही है.
अब इस हत्या पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी मंत्री सरेआम हत्या करवा रहे हैं. बाक़ी फिर भी बिहार में जंगलराज नहीं है. ठीक है?. लेसी सिंह ने भी मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन पर आरोप जरूर लगा है लेकिन वे इन्हें निराधार बता रही हैं. उन्होंने कहा है कि मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं. बिना किसी वजह के मेरा नाम इसमें घसीटा गया है. मेरी छवि करने का प्रयास है ये.