scorecardresearch
 

लुटेरी हीरोइन: पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रक चालकों को लूटती थी Actress, ऐसे पकड़ी गई

छत्तीसगढ़ की एक्ट्रेस ने पुलिस की वर्दी पहनकर कई ट्रक चालकों को लूट लिया. एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित ने बताया कि गुरुवार रात 10:30 बजे दो ट्रक ड्राइवर कोयला लेकर रायगढ़ से लोखंडी आ रहे थे. उसी दौरान तुर्काडीह पुल क्रॉस करने के बाद उनके ट्रक को कार सवार कुछ लोगों ने रोक लिया. फिर खुद को पुलिस और माइनिंग विभाग का फील्ड ऑफिसर बताकर उन्हें लूट लिया.

Advertisement
X
एक्ट्रेस वर्दी पहनकर ट्रक चालकों लूटती थी. (फोटो-आजतक)
एक्ट्रेस वर्दी पहनकर ट्रक चालकों लूटती थी. (फोटो-आजतक)

छत्तीसगढ़ की फिल्मों में काम करने वाली एक एक्ट्रेस ने पुलिस की वर्दी पहनकर कई ट्रक चालकों को लूट लिया. यह मामला उस समय सामने आया जब ट्रांसपोर्टरों ने मिलकर पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी एक्ट्रेस और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके पास से एक कार भी बरामद की है, जो आरोपी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस मामले में कुछ आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी वर्दी का रौब दिखाकर कोयला परिवहन करने वाले चालकों से वसूली करते थे. इस मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित ने बताया कि गुरुवार रात 10:30 बजे दो ट्रक ड्राइवर कोयला लेकर रायगढ़ से लोखंडी आ रहे थे. उसी दौरान तुर्काडीह पुल क्रॉस करने के बाद उनके ट्रक को कार सवार कुछ लोगों ने रोक लिया. उन्होंने खुद को पुलिस और माइनिंग विभाग का फील्ड ऑफिसर बताया.

इसके बाद आरोपी कोयले में मिलावट करने के नाम पर सभी ट्रक चालकों से एक-एक लाख रुपये की मांग करने लगे. इसकी जानकारी ट्रक चालकों ने ट्रांसपोर्टर को दी और उनसे बात भी कराई. ट्रांसपोर्टर ने कोयले की बिल्टी होने की बात कही. इसके बाद भी कथित पुलिसकर्मी और माइनिंग अफसर ट्रक को जब्त करने और कोयले को राजसात करने की धमकी देने लगे. तब ट्रांसपोर्टरों ने पूरे मामले की सेटिंग के लिए 2 लाख रुपये देने की बात कही और उन्हें तुर्काडीह पुल के पास मिलने के लिए बुलाया. 

Advertisement

ट्रांसपोर्टर आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाकर अपने साथियों के साथ पहुंचा था. कथित पुलिसकर्मी और माइनिंग अफसर भी अलग-अलग तीन कार में सवार थे. उन्हें देखकर आरोपी कार सवार युवक भाग निकले. ट्रांसपोर्टर और उसके साथियों ने उन्हें पकड़ने के लिए पीछा भी किया. इस दौरान एक कार कोनी थाने में घुस गई. उसमें सवार युवक कार वहीं छोड़कर भाग निकले. हालांकि, भागने से पहले आरोपियों ने ट्रक चालकों से 21 हजार रुपये लूट लिए थे. 

इस मामले की शिकायत के बाद कार मालिक गायत्री पाटले कोनी थाने पहुंच गई. उसने पुलिस को बताया कि कार को पति संजय भूषण पाटले ड्राइवर के साथ लेकर गए थे. उनका पति अभी तक घर नहीं पहुंचा है.

गायत्री ने बताया कि वह पुलिसवाली है, इसलिए गाड़ी के आगे-पीछे पुलिस का स्टीकर लगा रखा है. जब पुलिस ने उसकी पोस्टिंग के बारे में जानकारी ली तो वह हड़बड़ा गई. फिर बताया कि वह छत्तीसगढ़ी एलबम की एक्ट्रेस है, उसमें पुलिस का रोल करती है. इसके बाद भी पुलिस ने उसे छोड़ दिया.  FIR भी दर्ज नहीं की. बाद में SSP पारुल माथुर के निर्देश पर लूट का केस दर्ज किया गया. 

(रिपोर्ट- मनीष सारण)

Advertisement
Advertisement