अहमदाबाद में एक युवक ने चार शादियां कीं लेकिन कोई रिश्ता आगे नहीं चल पाया. फिर भी उसने उम्मीद लगाकर पांचवीं शादी की. लेकिन इस बार उसको धोखा मिला. उसकी पत्नी घर से डेढ़ लाख रुपये और गहने लेकर फरार हो गई. इस घटना से युवक इतना परेशान हुआ उसके सुसाइड कर लिया. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवक की इससे पहले चार बार शादी हो चुकी थी. लेकिन चारों शादियां किसी ना किसी का कारण से टूट गईंय. पांचवी शादी मुंबई के नालासोपारा की रहने वाली लड़की के साथ रचाई. लड़की शादी के कुछ ही दिनों बाद डेढ़ लाख रुपए और गहने लेकर फरार हो गई. जिसके बाद युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें सात लोगों के नाम हैं.
अहमदाबाद के असलाली पुलिस थाने में मृतक की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उसका कहना है कि उनका बेटा और परिवार एक साथ रहते थे. एक दिन मां उसके कमरे की साफ-सफाई कर रही थी तभी उन्हें बेटे के तकिए के नीचे से एक चिट्ठी मिली जिसमें उसने लिखा था, 'राजू भाई, आशा बहन,अश्विन वलसाड, रानी, रानी की मां समेत लोगों ने मुझे परेशान किया.
मृतक की मां ने बताया कि उसकी पत्नी पैसे और गहने लेकर फरार हो गई थी. इसके बाद वह तनाव में था और परेशान होकर उसने जहर खाकर जान दे दी. फिलहाल अब पुलिस ने सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं उन पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.