scorecardresearch
 

Nalanda: ड्राइवरों की हत्या करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा, ऐसे देते थे अपराध को अंजाम

नालंदा में एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो पैसों और गाड़ियों के लिए ड्राइवरों की हत्या को अंजाम देता था. हाल ही में इस गिरोह ने दीपनगर थाना क्षेत्र के में पावापुरी मेडिकल कॉलेज के पास ऑटो ड्राइवर हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैसों और गाड़ियों के लिए करते थे ड्राइवरों की हत्या
  • पावापुरी मेडिकल कॉलेज के पास हुई थी ऑटो ड्राइवर हत्या
  • पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी

बिहार में पुलिस ने हत्यारे गिरोह को पकड़ा है. गिरोह कुछ पैसों और गाड़ी के लिए ड्राइवरों की हत्या कर देते थे. यह गिरोह नालंदा में ऑटो चालक हत्याकांड मामले में आरोपी है. पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी. इस गिरोह ने कई वारदातों का अंजाम दिया है. 

Advertisement

दरअसल, 16 सितंबर को दीपनगर थाना क्षेत्र के में पावापुरी मेडिकल कॉलेज के पास ऑटो ड्राइवर हत्या कर दी गई थी. जिसमें पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल और एक लूटा गया ऑटो बरामद किया है. 

हत्या और लूट के लिए गाड़ी किराए पर लेते थे 

बदमाश उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़े जब कारगिल चौक के पास अपराध की योजना बना रहे थे. यह लुटेरे बड़े ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देते थे. हत्या और लूट करने के लिए ये पहले गाड़ी को किराए पर लेते थे और अपराध करने के बाद उसी गाड़ी से फरार हो जाते थे.

ऑटो ड्राइवर की गला दबाकर हत्या 

डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि पिछले 15 सितंबर की रात बख्तियारपुर निवासी ऑटो चालक राहुल कुमार को पटना से रिजर्व कर ऑटो के साथ लाया गया था. पावा गांव के पास गला दबाकर हत्या करने के बाद गिरोह ऑटो लेकर फरार हो गया था. गिरफ्तार बदमाशों में नूरसराय निवासी संतोष कुमार,समस्तीपुर निवासी बच्चू सैनी, पटना निवासी संजय सैनी और गुड्डू कुमार शामिल है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement