मेरठ पुलिस ने सपा नेता के घर हुई डकैती की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. पुलिस ने इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं, इस मामले में 3 अन्य आरोपियों को देहरादून पुलिस ने दूसरे मामले में 2 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था. मेरठ के गंगा नगर थाना क्षेत्र में 14-15 नवंबर को बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के नेता को घर में बंधक बना लिया था. इसके बाद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था.
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए थे. मामला दर्ज होने बाद पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी. मगर, पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी थी. इसी दौरान बुधवार की रात पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.
इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सपा नेता के घर में डकैती करने में यह दोनों बदमाश शामिल थे. इनके नाम जुबैर और अब्दुल है. पुलिस का यह भी कहना है कि इनके तीन साथियों को देहरादून पुलिस ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है. उसका नाम सुशील, अमृत उर्फ गुड्डू और अतुल है.
देहरादून में मेरठ जैसी घटना को दिया अंजाम
ये लोग देहरादून में भी मेरठ जैसी 9 डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि डकैती की पूरी प्लानिंग जेल में की गई थी. पुलिस ने बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है.
मामले में मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार ने बताया, "बुधवार की रात दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. दोनों के पैर में गोली लगी है. दोनों ने पूछताछ में बताया है कि सपा नेता के घर हुई डकैती में ये लोग शामिल थे. इनके तीन साथियों को देहरादून पुलिस ने दो दिन पहले अन्य मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस बदमाशों से गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि और मामलों की जानकारी मिल सके."