scorecardresearch
 

Rajasthan: हथियारों के दम पर बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट, लाखों का कैश लूटकर नकाबपोश बदमाश फरार

Rajasthan Bank Robbery: सवाई माधोपुर में नकाबपोश बदमाशों ने दिन में लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियारों के दम पर, बदमाश करीब 5 लाख 60 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.

Advertisement
X
बैंक में लूट
बैंक में लूट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हथियारों के दम पर बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट
  • 5 लाख से ज्यादा का कैश लेकर बदमाश फरार

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बामनवास उपखंड क्षेत्र के कोयला कस्बे में, बैंक में लूटपाट की बड़ी वारदात हुई है. पांच नकाबपोश बदमाश बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की ब्रांच में घुसे और घुसते साथ उन्होंने हथियारों के दम पर बैंक में लूटपाट की. बदमाश 5 लाख रुपये से ज्यादा का कैश लूटकर फरार हो गए.

Advertisement

बैंक में दाखिल होने के साथ ही, अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने तीन हवाई फायर किए. जिससे बैंक कर्मी बुरी तरह सहम गए. उस वक्त बैंक में दो-तीन ग्राहक ही मौजूद थे. आरोपियों ने बैंक कैशियर को धमका कर, कैश समेटा और फिर दो  मोटर साइकिलों पर सवार होकर फरार हो गए.
 
बैंक में लूट होने की सूचना मिलते ही, बामनवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही बैंक कर्मियों से लूट होने को लेकर अहम जानकारी जुटाई. बैंक में हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बैंक के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. 
 
बैंक कर्मियों की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि बदमाश, लगभग 5 लाख 60 हजार रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए. उधर, एसपी के निर्देशों पर समूचे जिले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कराई गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. आरोपियों के फुटेज भी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

(सुनील जोश की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement