scorecardresearch
 

Samastipur: गमछे से बांधे हाथ-जूते के फीतों से पैर, प्राइवेट फाइनेंस ऑफिस से लाखों की लूट

प्राइवेट फाइनेंस ऑफिस में घुसकर हथियार के बल पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने कर्मी को बंधक बना कर करीब 14.59 लाख रुपये लूट लिए. क्षेत्र में इस साल की ये दूसरी सबसे बड़ा घटना है.

Advertisement
X
जूते की लेस से फाइनेंस कर्मी के बांधे पैर और हाथ, फिर लाखों की लूट.
जूते की लेस से फाइनेंस कर्मी के बांधे पैर और हाथ, फिर लाखों की लूट.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाइनेंस ऑफिस के कर्मचारी को बंधक बनाकर लूट
  • 14 लाख से ज्यादा पैसा लूटकर बदमाश फरार
  • चेहरे पर मास्क और बैग में बंदूक रखकर लाए थे चोर

बिहार में चुनावी माहौल के बीच आपराधिक घटनाएं भी बढ़ गई हैं. समस्तीपुर के एक गांव में अपराधियों ने प्राइवेट फाइनेंस ऑफिस में घुसकर हथियार के बल पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने कर्मी को बंधक बना कर करीब 14.59 लाख रुपये लूट लिए. क्षेत्र में इस साल की ये दूसरी सबसे बड़ा घटना है.

Advertisement

मामला समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के बिनगामा गांव का है. घटना के सम्बंध में फाइनेंस कर्मी ने बताया कि वह रोज की तरह ऑफिस में बैठा था. इसी बीच चेहरे पर मास्क लगाए युवक ऑफिस में घुस गए. एक युवक के हाथ में नीले रंग का बैग था.

पूछने पर युवक ने फाइनेंस कर्मी से पैसा जमा करने आने की बात बताई. इस पर कर्मी ने कहा कि अभी पैसा जमा नहीं हो रहा है. तो युवक ने बैग से पिस्टल निकाल कर कर्मी के कनपटी पर लगा दिया और पहले गमछे से उसके हाथ बांधे और जूते की लेस से उसके पैर बांध दिये.

पिस्टल का डर दिखाकर कर्मी से लॉकर की चाभी लेकर उसमें रखे करीब 14.59 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. इस संबंध में फाइनेंस कर्मी मनोज कुमार शर्मा ने मोहनपुर ओपी थाने की पुलिस को सूचना दी. वारदात की जानकारी के बाद ऑफिस पहुंची पुलिस फाइनेंस कर्मी से पूछताछ के बाद उसे अपने साथ थाने ले गई.

Advertisement

इधर, मोहनपुर ओपी प्रभारी पवन यादव ने मामले को संदिग्ध बताते हुए कहा कि निष्पक्ष रूप से जांच की जा रही है. आपको बता दें कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र की यह दूसरी बड़ी घटना बिनगामा गांव में घटी है. इसके पहले निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर एक अन्य फाइनेंस सर्विस के कर्मी से लगभग ढाई लाख रुपए लूट की घटना हो चुकी है.

ये भी पढ़ें

 

Live TV

Advertisement
Advertisement