ओडिशा के ढेंकानाल जिले में बुधवार को दिनदहाड़े एक महिला से उसके घर के सामने सोने की चेन लूट ली गई. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह वारदात महिसीपाटा इलाके में हुई, जो ढेंकानाल टाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.
पीड़ित महिला विद्युतलता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो अपने घर के गेट के पास खड़ी थीं. इस दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे. पहले उन्होंने आसपास किराये के घरों के बारे में पूछा. जब पीड़िता ने कहा कि उसे इनकी कोई जानकारी नहीं है. तो आरोपियों ने उनका मोबाइल नंबर मांगा ताकि बाद में संपर्क किया जा सके.
घर के सामने महिला से छीनी सोने की चेन
महिला को लुटेरों की मंशा पर शक हुआ और उन्होंने अपना नंबर देने से इनकार कर दिया. जैसे ही महिला ने गेट बंद करने की कोशिश की, एक लुटेरे ने गेट को खोलने की कोशिश की. जब महिला ने विरोध किया, तो उन्होंने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उनकी सोने की चेन छीनकर मोटरसाइकिल से भाग गए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
यह पूरी वारदात महिला के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना के बाद ढेंकानाल टाउन पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर आरोपियों की पहचान की कोशिश में लगी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.