scorecardresearch
 

रोहित तिवारी मर्डर केस: पत्नी अपूर्वा शुक्ला को अदालत से झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को अपूर्वा शुक्ला की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. अपूर्वा शुक्ला पर अपने पति रोहित तिवारी की हत्या करने का आरोप है.

Advertisement
X
रोहित तिवारी मर्डर केस में हुई सुनवाई
रोहित तिवारी मर्डर केस में हुई सुनवाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित तिवारी की पत्नी को नहीं मिली जमानत
  • आरोपी सबूतों से कर सकता है छेड़छाड़: कोर्ट

रोहित तिवारी मर्डर केस में रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला को अदालत से झटका लगा है. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को अपूर्वा शुक्ला की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. अदालत का कहना है कि बेल मिलने पर आरोपी सबूतों को प्रभावित कर सकता है, ऐसे में याचिका खारिज की जाती है.

दिग्गज नेता रहे एनडी तिवारी के बेटे रोहित तिवारी की पिछले साल संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हुई थी. रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला पर उनकी हत्या करने का आरोप लगा था. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि बेल याचिका पर विचार करने से पहले आरोपी का स्टेटस देखना जरूरी है. याचिकाकर्ता मृतक की पत्नी रही हैं और परिवार से संबंधित है. ऐसे में अभी कई गवाहों से सवाल होने बाकी हैं, अगर बेल दी जाती है तो उन्हें प्रभावित किया जा सकता है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अदालत ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, अपूर्वा शुक्ला ही उस फ्लोर पर आखिरी व्यक्ति दिखी थीं जहां रोहित तिवारी की मौत हुई. ऐसे में उनपर शक अधिक होता है, इसलिए सबूतों से छेड़छाड़ की छूट नहीं दी जा सकती है. अपूर्वा शुक्ला पर मर्डर का चार्ज लगा है, जबकि उनके वकील द्वारा यही तर्क दिया गया था कि अधिकतर गवाहों से सवाल हो चुके हैं, ऐसे में बेल दी जाए.

अपूर्वा शुक्ला के वकील ने अदालत में कहा कि अबतक 11 गवाहों से पूछताछ हो चुकी है, जो परिवार से संबंधित हैं. ऐसे में अब कोई ऐसा गवाह नहीं बचा है, जिसे आरोपी प्रभावित कर सके. जबकि पुलिस की ओर से अदालत में कहा गया कि अपूर्वा की ओर से पुलिस को रोहित की मौत के तुरंत बाद कोई जानकारी नहीं दी गई थी. 

बता दें कि रोहित तिवारी की हत्या पिछले साल 15-16 अप्रैल की दरम्यानी रात को की गई थी. तब ये सामने आया था कि 16 अप्रैल को रोहित और अपूर्वा में मारपीट हुई. इस दौरान अपूर्वा ने रोहित को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक एक महिला के साथ शराब पीने को लेकर रोहित और अपूर्वा में बहस हुई थी. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement