scorecardresearch
 

रोहतक में दिल्ली पुलिस के जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत, छाती में लगी गोली

हरियाणा के रोहतक जिले के गांव रुड़की में दिल्ली पुलिस के जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. अभी तक स्पष्ट नहीं है कि जवान को किसने गोली मारी है. मृतक की पहचान गांव रुड़की निवासी प्रदीप हुडा के रूप में हुई है. जो दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था.

Advertisement
X
रोहतक में दिल्ली पुलिस के जवान की गोली लगने से मौत
रोहतक में दिल्ली पुलिस के जवान की गोली लगने से मौत

हरियाणा के रोहतक जिले के गांव रुड़की में दिल्ली पुलिस के जवान की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई. मृतक की छाती पर गोली लगी है. वहीं घटनास्थल से पुलिस को मृतक का सर्विस रिवाल्वर भी मिला है. प्राथमिक जांच के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है. हालांकि अभी मामले की जांच जारी है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या कुछ और.

Advertisement

मृतक की पहचान गांव रुड़की निवासी प्रदीप हुडा के रूप में हुई है. जो दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था और स्पेशल सेल में प्रदीप हुड्डा की ड्यूटी लगी हुई थी. घटना के बाद आईएमटी पुलिस थाना पुलिस व दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई हैं. पुलिस के अनुसार प्रदीप कल रात ड्यूटी से अपने घर पर आया. इसी बीच जब वह कमरे में था तो परिवार वालों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जब प्रदीप को संभाला तो वो घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. परिवार वाले उसे उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

IMT पुलिस थाना के SHO कैलाश चंद ने बताया कि रात दो-ढाई बजे उन्हें रोहतक PGI से सूचना मिली थी कि गांव रुड़की निवासी प्रदीप को गोली लगी है. पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल से सर्विस रिवाल्वर भी मिला है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रदीप ने आत्महत्या की है या अन्य किसी कारण से घटना हुई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस भी जांच के लिए आई है. शव का पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement