scorecardresearch
 

UP: मुजफ्फरनगर में ब‍िना अनुमत‍ि मोहन भागवत का फोटो होर्डिंग पर लगाया, FIR दर्ज

एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक ने अपने होर्डिंग में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का ब‍िना अनुमत‍ि के फोटो लगाया तो इस मामले में केस दर्ज कर ल‍िया गया है. यह मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का है.

Advertisement
X
इस तरह का लगाया गया था बोर्ड.
इस तरह का लगाया गया था बोर्ड.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का फोटो लगाकर प्रचार किया
  • श‍िकायत की गई तो एडवरडाइजिंग कंपनी पर FIR

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बिना अनुमति के फोटो होर्डिंग पर लगाने को लेकर रेशु एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक सत्य प्रकाश रेशु पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. 

Advertisement

दरअसल, जनपद मुज़फ्फरनगर स्थित दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर रेशु एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक सत्य प्रकाश रेशु के द्वारा होर्डिंग लगाया गया, उसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का फोटो लगाकर प्रचार किया गया था.

थाने में हुई श‍िकायत तो मुकदमा दर्ज   

इसे लेकर आरएसएस के जिला संचालक सुरेंद्र सिंह के द्वारा सिविल लाइन थाने में तहरीर दी गई थी जिसमें पुलिस ने सत्य प्रकाश रेशु पर धारा 505/2 IPC में मुक़दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.  

इस मामले में अपनी सफाई देते हुए सत्य प्रकाश रेशु ने कहा कि आपत्ति होने पर होर्डिंग से उनके द्वारा फोटो हटवा दिया गया था. उनकी मानें तो उन्हें इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी क‍ि बगैर अनुमति के फोटो का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement