scorecardresearch
 

केरलः RSS कार्यकर्ता की चाकुओं से गोदकर हत्या, भाजपा ने SDPI पर लगाया आरोप

आरएसएस कार्यकर्ता सोमवार को अपनी पत्नी के साथ जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे घेर लिया. संजीत अपना बचाव कर पाता, तब तक उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी ने SDPI पर लगाया हत्या का आरोप
  • मृतक के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले
  • हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची

केरल के पलक्कड़ में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक का नाम संजीत (उम्र 27)  बताया जा रहा है.

Advertisement

हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले हैं. भाजपा ने एसडीपीआई पर हत्या का आरोप लगाया है.

आरएसएस कार्यकर्ता सोमवार को अपनी पत्नी के साथ जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे घेर लिया. संजीत अपना बचाव कर पाता, तब तक उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

केरल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने एसडीपीआई पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोप लगाया कि केरल सरकार दोषियों को बचा रही है. इस मामले की जांच की जाए, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. अपराधियों को संरक्षण न दिया जाए.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन ने कहा ''पिछले 10 दिन में यह दूसरी हत्या है. हम इस हत्या की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से अपील की है कि हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाए.''
 

Live TV

Advertisement
Advertisement