बिहार के पटना में दो दिन से लापता युवक की लाश मिलने के बाद बवाल हो गया. अशोक राजपथ को जाम कर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया गया, इस दौरान वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई. भीड़ का रौद्र रूप देख मौके से पुलिस भी भाग गई. बाद में कई थानों का पुलिसबल मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद भीड़ को खदेड़ते हुए स्थिति पर काबू पाया गया.
पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला पप्पू पांडे दो दिन पूर्व घर से गायब हो गया था. परिजनों ने थाने में पप्पू की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने पप्पू का शव नवनिर्मित मकान में पानी की टंकी से बरामद किया. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. वहीं पप्पू की मौत से परिजनों और क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया.
आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर आलमगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया. इस दौरान भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. इतना ही नहीं, प्रशासन द्वारा लगाये गये पांडालों को भी तहस-नहस कर दिया.
देखें: आजतक LIVE TV
अशोक राजपथ पर हुए बवाल की सूचना मिलते ही डीएसपी अमित शरण सहित कई थानों के पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गये. भीड़ को खदेड़ते हुए पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. इसके बाद परिजनों से बात की गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
डीएसपी ने बताया कि इस हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि पप्पू का शव संदिग्ध हालत में मिला. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. उसकी लाश को नवनर्मित मकान में पानी की टंकी में छुपाया गया था. वहीं हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें