scorecardresearch
 

रशियन ओलंपिक मेडलिस्ट गोवा में कर रही थी ड्रग्स की तस्करी, NCB ने यूं दबोचा

एनसीबी ने गोवा में अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसमें दो विदेशी नागिरकों की भी गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 1980 के ओलिंपिक में रजत पदक विजेता महिला तैराक एस. वर्गानोवा का नाम भी शामिल है. इस दौरान बड़ी मात्रा में ड्रग्स की जब्ती की गई है.

Advertisement
X
गोवा में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़
गोवा में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गोवा में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान NCB ने एक भारतीय के साथ दो विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक रूसी महिला भी शामिल हैं जिसने 1980 के ओलंपिक खेलों में तैराकी में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि एक दूसरा विदेशी एक पुलिसकर्मी रहा है.  इनके पास से कोकीन सहित विभिन्न ड्रग्स जब्त किए हैं. 

Advertisement

गुप्त सूचना के आधार पर एक्शन

एक अधिकारी ने बताया, 'गुप्त सूचना मिली थी एक रूसी ड्रग गिरोह  गोवा के अरामबोल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा है, जिसके आधार पर हमने जांच शुरू की. खुफिया सूचनाओं के अनुसार, एस वर्गानोवा नाम की एक रूसी महिला को ड्रग्स की सप्लाई करने में शामिल पाया गया. हमें ऐसी जानकारी भी मिली जिससे आकाश नाम के एक स्थानीय व्यक्ति की पहचान हुई.'

उन्होंने बताया कि आगे की जांच के दौरान ये बात सामने निकलकर आई कि आकाश एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा था और वह एक रूसी व्यक्ति के निर्देश पर काम कर रहा था, जो गिरोह के सरगना के रूप में काम करता था. इसके तुरंत बाद आकाश पर लगातार नजर रखी गई. इसके बाद आंद्रे नाम के एक रूसी नागरिक को पकड़ा गया और उसके पास से 20 एलएसडी ब्लास्ट जब्त किए गए. आंद्रे ने खुलासा किया कि वह अपने स्थानीय आवास पर हाइड्रोपोनिक की खेती कर रहा है.

Advertisement

बड़ी मात्रा में हुई जब्ती

अधिकारी ने बताया कि पूरे ऑपरेशन के दौरान, 88 एलएसडी ब्लॉट, 8.8 ग्राम कोकीन, 242.5 ग्राम चरस, 1.440 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड, 16.49 ग्राम हैश ऑयल, 410 ग्राम हैश केक सहित विभिन्न प्रकार के ड्रग्स के साथ 4.88 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई. इसके लिए विदेशी मुद्राएं, फर्जी दस्तावेज, आईडी और सामग्री भी बरामद की गई है.

एनसीबी ने बताया, 'गिरफ्तार की गई रूसी महिला, एस वर्गानोवा ने 1980 की ओलंपिक खेलों में तैराकी में रजत पदक जीता था, जबकि आंद्रे रूस का एक पूर्व पुलिसकर्मी है. इसके बाद वह लंबे समय से गोवा में एक ड्रग गिरोह का संचालन करने लगे. आंद्रे ने उसने अपने गिरोह को फैलाने के लिए कई शहरों का दौरा किया. नेटवर्क और स्ट्रीट पेडलर्स के अच्छी तरह से फैले नेटवर्क का संचालन कर रहा था.'

सीएम का बयान

अधिकारी ने बताया कि रूसी नागरिकों के साथ स्थानीय नागरिक आकाश को भी गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा पुलिस का एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) राज्य में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर नकेल कस रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न एजेंसियां अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. सावंत ने बताया कि पिछले चार वर्षों में, मुख्य ड्रग पैडलर्स को एएनसी द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement