scorecardresearch
 

दुर्गा अष्टमी पर सरयू स्नान के बाद साधू ने पहने पीले वस्त्र, फिर काट दी हथेली

अयोध्या में एक साधु ने सरयू नदी के घाट पर अपने हाथ का पंजा काट लिया. पुलिस ने साधु को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. साधु की जेब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा एक खत मिला है. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा मिट्टी भराई, शौचालय योजना में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

Advertisement
X
सरयू घाट पर साधु ने काटा हाथ (फोटो-आजतक)
सरयू घाट पर साधु ने काटा हाथ (फोटो-आजतक)

अयोध्या में सरयू घाट पर सोमवार को एक साधू ने अपना दाहिना हाथ काटकर अलग कर दिया. घटना से पहले साधु ने नदी में स्नान करने के बाद पीले वस्त्र पहने थे. इसके बाद पूजा-अर्चना की. दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसा करने के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल साधु और उसके कटे हुए हाथ को उठाकर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि साधु की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. 

साधु बिहार प्रांत के अररिया के बरगवां थाना सीमा में आने वाले सेमरवानी गांव का रहने वाला है. उसकी पहचान विमल कुमार मंडल पुत्र स्वर्गीय रामदत्त मंडल के रूप में हुई है.

पीएम के नाम लिखा खत मिला

कोतवाली अयोध्या प्रभारी विमल कुमार शर्मा ने बताया, "साधु की दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही है. आशंका जताई जा रही है कि यह काम उसने तंत्र-मंत्र के लिए किया है. साधु की जेब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा गया एक पत्र भी मिला है." 

उन्होंने आगे जानकारी दी, "इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा मिट्टी भराई, शौचालय योजना, राजस्व और भूमि सुधार सड़क ढलाई योजना, कन्या विवाह योजना सहित कई अन्य योजनाओं में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है."

Advertisement

भ्रष्टाचार को लेकर दुखी था साधु

साधु के पास से मिले पत्र के आधार पर पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि वह किसी तरह के भ्रष्टाचार को लेकर दुखी था. इसके बाद उसने अपना पंजा काटा. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.

घटनाक्रम से जुड़ी और जानकारियों को जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने साधू के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दे दी है. 

Advertisement
Advertisement