scorecardresearch
 

सहारनपुर: खनन माफिया हाजी इकबाल को आवंटित की गई अवैध जमीन मामले में रजिस्ट्रार कानूनगो समेत 4 गिरफ्तार

सहारनपुर में राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार ने खनन माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ 80 बीघा जमीन के अवैध आवंटन के संबंध में FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने रजिस्ट्रार कानूनगो जनेश्वर प्रसाद और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सहारनपुर में रजिस्ट्रार कानूनगो समेत 4 गिरफ्तार
  • 80 बीघा जमीन के अवैध आवंटन का है मामला

सहारनपुर के बेहट में अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन को लेकर दर्ज मुकदमे में एसआईटी ने कड़ा एक्शन लिया है. मामले में नामजद आरोपित रजिस्ट्रार कानूनगो सहित चार लोग गिरफ्तार किए गए.

Advertisement

सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) दिनेश कुमार की तरफ से खनन माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ 80 बीघा जमीन के अवैध आवंटन के संबंध में FIR दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने रजिस्ट्रार कानूनगो जनेश्वर प्रसाद, बीरबल सिंह, सुरेंद्र और संजय को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा
मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि हाजी इकबाल ने सरकारी कर्मचारियों लेखपालों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, न्यू भगत सिंह कॉलोनी के नाम पर करवाई. जिसके बाद एसआईटी का गठन कर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई थी.

1097 करोड़ की संपत्ति सील
गौरतलब है कि पिछले साल बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल को तगड़ा झटका लग चुका है. उनकी 1097 करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सील कर दिया था. आरोप था कि शैल कंपनियों के जरिए चीनी मिलें खरीदने और अवैध खनन से इतनी सारी संपत्ति अर्जित की गई थी.

Advertisement
Advertisement