scorecardresearch
 

ट्रांसजेंडर महिला के रूप में जीना चाहता था 19 साल का बेटा, मां ने दी दर्दनाक मौत!

ट्रांसजेंडर महिला के रूप में जिंदगी गुजारने की चाहत रखने वाले 19 साल के बेटे को उसकी मां ने दर्दनाक मौत दी है. तमिलनाडु की सलेम पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवीन से नाराज थी मां उमादेवी
  • मां समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

ट्रांसजेंडर महिला के रूप में जिंदगी गुजारने की चाहत रखने वाले 19 साल के बेटे को उसकी मां ने दर्दनाक मौत दी है. तमिलनाडु की सलेम पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. मां के साथ पांच अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. मृतक का नाम नवीन है, जिसने अपना नाम बदलकर अक्षिता रख लिया. 

Advertisement

चौंकाने वाली यह घटना अम्मापालयम के कन्नगी स्ट्रीट की है. यहां पर 45 वर्षीय उमादेवी अपने पति से अलग होकर अकेली रह रही थी. उनके बेटे नवीन कुमार ने ट्रांसवुमन बनने की कोशिश शुरू कर दी. ट्रांसजेंडर बनने के प्रयास में नवीन ने अपना नाम बदलकर अक्षिता रख लिया था, वह बैंगलोर में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के साथ रहता था.

नवीन अपनी मां के पास अक्सर आता-जाता रहता था. उमादेवी ने नवीन को ट्रांसवुमन न बनने की सलाह दी, जब वह नहीं माना तो उमादेवी और पांच अन्य ने उस पर हमला कर दिया. पिछले सप्ताह गंभीर रूप से घायल नवीन को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान नवीन ने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने जांच में पाया कि नवीन की हत्या उसकी मां उमा देवी ने ही की. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उमादेवी ने पुरुष बने रहने के लिए नवीन को हार्मोन्स लेने के लिए मजबूर किया था और जब नवीन ने यह नहीं माना तो उमादेवी और उसके साथियों ने नवीन पर हमला कर दिया.

Advertisement

इस घटना के संबंध में पुलिस ने उमादेवी के अलावा वेंकदेश, कामराज, कार्तिकेयन, संतोष और शिवकुमार को भी गिरफ्तार किया है. नवीन की मौत की पुलिसिया जांच जारी है.

 

Advertisement
Advertisement