सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई की एक अदालत ने 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया था, जहां से क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुंबई की एक अदालत में पेश किया था. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों पर दर्ज की एफआईआर में आईपीसी की धारा 120 बी को भी जोड़ दिया है. मामले की जांच के लिए पुलिस ने 12 टीमें बनाई हैं, उन्हें अलग-अलग टास्क दिए गए हैं.
पुलिस ने जोड़ी धारा 120 बी
भुज से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दो को मुंबई की एक अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने दोनों को 25 अप्रैल तक 10 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. अब पुलिस आरोपियों से हिरासत में पूछताछ करेगी और घटना से जुड़ पहलुओं के बारे में जानकारी लेगी. इस मामले की जांच के लिए 12 टीमें बनाई गई हैं. जो अलग-अलग एंगल पर जांच करेंगी. मामले में षड़यंत्र रचने की धारा 120 बी को भी जोड़ा गया है.
पुलिस ने ये भी बताया कि अभिनेता के घर फायरिंग की घटना के बाद अनमोल बिश्नोई नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक धमकी भरा मैसेज भी लिखा था. इस मामले में भी क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है.
दर्शन करने पहुंचे थे आरोपी
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि फायरिंग के बाद आरोपी अपनी बाइक से रेलवे ट्रैक पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कपड़े बदले और फिर वहां से भाग गए. आरोपी पहले मुंबई से सूरत पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए अहमदाबाद तक का सफर पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने अपने हथियार को एक जलाशय में फेंक दिया. इसके बाद दोनों आरोपी कच्छ के माधनी स्थित माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे.
पुलिस का अनुमान है कि सलमान खान के घर पर गोलीबारी के लिए देशी पिस्तौल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. हालांकि, पुलिस को अभी तक घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: 6 साल में 5 धमकी, 1 महीने की साजिश और 2 शूटर्स की गिरफ्तारी... सलमान खान के घर फायरिंग की Inside Story
मामले में बिहार कनेक्शन आया सामने
मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय विकी गुप्ता और 21 वर्षीय सागर के रूप में हुई है. दोनों आरोपी बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं. बिहार कनेक्शन सामने आने के बाद राज्य पुलिस भी अलर्ट हो गई है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में लॉरेंस बिश्नोई के सबसे खास और खूंखार शार्प शूटर शशांक पांडेय को पुलिस नेपाल-भारत बॉर्डर के पास आधुनिक असलहा और कारतूस के साथ अरेस्ट किया गया था. यह एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट है जो हरियाणा उत्तर प्रदेश पंजाब और गुजरात जैसे विभिन्न राज्यों में फैला हुआ है.
यह भी पढ़ें: Mumbai Metro: सलमान खान के हमलावरों के किराए वाले घर पर पंहुचा आजतक, देखें वीडियो
क्या है मामला
बता दें कि रविवार सुबह 5 बजे 2 अज्ञात बाइक सवारों ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 4 राउंड हवाई फायरिंग की थी. दोनों शूटर बाइक से आए थे और फायरिंग करके भाग गए. दोनों ने हेलमेट पहना था.सलमान के अपार्टमेंट के बाहर उन गोलियों के निशान भी मिले हैं. एक गोली उनकी बालकनी के नेट को चीरती हुई भी निकल गई. जांच के दौरान पुलिस ने गोली के शेल को बरामद किया था. सलमान अक्सर इसी बालकनी से अपने फैंस को से मुखातिब होते हैं.