बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच तेजी से जांच कर रही है. इस वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने किन परिस्थितियों में किसे अपनी बाइक दी थी. शूटरों ने फायरिंग के बाद अभिनेता के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर माउंट मैरी चर्च के पास बाइक छोड़ दिया था.
बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए पुलिस उसके मालिक तक पहुंची है. वो नवी मुंबई के पनवेल इलाके में रहता है. पनवेल के सहायक पुलिस आयुक्त अशोक राजपूत ने बताया कि उस व्यक्ति ने हाल ही में अपनी बाइक किसी को बेच दी थी. उससे मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस तरह पुलिस एक-एक कड़ियों को जोड़कर शूटरों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने वाले शूटर वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से ब्रांदा स्थित माउंट मैरी चर्च पहुंचे. वहां बाइक छोड़कर कुछ दूर पैदल चले और बांद्रा रेलवे स्टेशन के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया. इसके बाद वे बोरीवली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़ गए, लेकिन सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर उतर कर बाहर चले गए. इन जगहों के सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को देखा गया है.
पुलिस कई अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. उनके बयान दर्ज कर रही है. इसके साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक दर्जन से अधिक टीमें गठित की गई हैं. इनमें से कुछ टीमों को बिहार, राजस्थान और दिल्ली भेजा गया है. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. फिलहाल लोगों से पूछताछ की जा रही है.
शूटर्स के बारे में पुलिस को मिले कई नए सुराग
क्राइम ब्रांच को इस वारदात में शामिल शूटर्स के बारे में कई नए सुराग भी मिले है. दोनों आरोपियों को सीसीटीवी में देखा गया है. इसमें एक शूटर की पहचान भी हो गई है. दावा किया जा रहा है कि उसका नाम विशाल उर्फ कालू है. वो गुरुग्राम में रहता है. उस पर कई केस दर्ज हैं. फरवरी से ही एक कत्ल के मामले में उसकी तलाश की जा रही है. उसने फरवरी में रोहतक के एक ढाबे पर एक बुकी सचिन मुंजाल की सनसनीखेज हत्या की थी. पुलिस की एक टीम जयपुर भी पहुंची है. वहां बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित के राइट हैंड रितिक बॉक्सर से पूछताछ की जा रही है.
शूटर्स पर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस
मुंबई पुलिस के डीसीपी राजतिलक रोशन ने बताया, ''रविवार सुबह करीब 5 बजे अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. पुलिस को 5 राउंड फायरिंग की जानकारी मिली है. इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है. सलमान खान के सुरक्षा गार्ड के बयान के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच जारी है.''
यह भी पढ़ें: सलमान के घर फायरिंग: पुलिस को बड़ी सफलता, CCTV में दिखे शूटर्स, सामने आया इस गैंगस्टर का नाम
सलमान के घर की तरफ किए गए चार फायर
सलमान खान के घर पर हमलावरों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की थी. इसमें से चार फायर सलमान खान के घर की तरफ किए गए और एक गोली बिना फायर के जमीन पर गिरी. ये फायरिंग 7. 65 MM बोर की पिस्टल से की गई थी. सलमान को पहले ही कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. लिहाजा पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से लेकर रही है. खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सलमान खान से बात की है. बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का भरोसा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. आरोपियों को बहुत जल्द पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान खान और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सूचित किया गया है. मैंने सलमान खान से भी बात की है. सरकार उनके साथ है. उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है."
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई बार दी थी धमकियां
गैलेक्सी अपर्टामेंट पर जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान खान अपने घर में ही थे. ऐसे सवाल सवाल उठता है कि क्या हमलावरों को उनकी मौजूदगी का अहसास था? क्या ये हमला सिर्फ डराने के लिए किया गया? या हमलावारों का इरादा किसी को सीधा नुकसान पहुंचाने का था? यह घटना इसलिए भी बेहद गंभीर है, क्योंकि पहले कई बार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से धमकियां मिल चुकी हैं. इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी.