scorecardresearch
 

शाहजहांपुर में सपा के पोलिंग एजेंट की गोली मारकर हत्या, फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ था विवाद 

यूपी चुनाव के दूसरे चरण में शाहजहांपुर में फर्जी वोटिंग का विवाद खूनी हो गया. आज सपा के पाेलिंग एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई, हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों का विवाद ग्राम प्रधान चुनाव के समय से चला आ रहा है.

Advertisement
X
मौके पर पहुंच कर पूछताछ करती पुलिस
मौके पर पहुंच कर पूछताछ करती पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस का कहना है यह प्रधानी चुनाव की रंजिश
  • कल फर्जी को लेकर भी हुआ था दोनों पक्षाें में विवाद

यूपी के शाहजहांपुर में चुनावी रंजिश के चलते आज सुबह दो पक्षों में पथराव और फायरिंग के बाद समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति की गोली लगी है.  घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति है. फिलहाल तनाव की स्थिति देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है ये प्रधानी के चुनाव की रंजिश में दो पक्षो का विवाद था, जिसकी वजह से ये घटना हुई है. 

Advertisement

दरअसल घटना थाना निगोही के क्षेत्र के विक्रमपुर चकोरा गांव की है.  सुधीर सिंह यादव गांव में बने पोलिंग स्टेशन पर समाजवादी पार्टी की तरफ से बूथ एजेंट थे. परिवार वालों का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने एक नाबालिक को फर्जी वोट डालने के लिए भेजा था. तभी बूथ एजेंट सुधीर यादव ने इसका विरोध किया. परिजनों का कहना है कि शाम को घर आते समय भी उसका रास्ता रोका था. इससे पहले ग्राम प्रधान चुनाव से रंजिश चली आ रही है. उस वक्त भी विवाद हुआ था. आज सुबह 7 बजे विवाद बढ़ गया. जिसके बाद पथराव और फायरिंग हुई. जिसमें राजेश्वर सिंह यादव ने सपा बूथ एजेंट सुधीर यादव को गोली मार दी. गोली लगने से बूथ एजेंट की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में दूसरे पक्ष के व्यक्ति वीरेन्द्र सिंह यादव को भी गोली लगी है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस इसे पुरानी रंजिश की घटना बता रही है. 

Advertisement

एसपी एस आनंद का कहना है कि दो पक्षों के केबीच पुरानी ग्राम प्रधान की रंजिश को लेकर विवाद हुआ. एक पक्ष झंकार सिंह यादव दूसरा पक्ष सर्वेश सिंह यादव के बीच विवाद हुआ. सर्वेश ऑलरेडी जेल में है. इनके दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ. जिसमें सुधीर यादव की गोली लगने से मृत्यु हो गई और वीरेंद्र सिंह यादव को गोली लगी है. जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. स्थिति नियंत्रण में है. दोनों पक्षों से तहरीर मिलते होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement