बिहार में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पांच अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामला समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा है. अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस, चार मोबाइल, लूट की तीन बाइक और 20 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.
सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा बांध पर कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. एक टीम का गठन कर जब छापेमारी की गई तो पांच अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ गए.
देखें: आजतक LIVE TV
पूछताछ के दौरान पता चला कि ये सभी अपराधी स्थानीय कल्याणपुर, चकमेहसी और पूसा थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदात को करने में काफी सक्रिय हैं. इन इलाकों में कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. पुलिस को आशंका है कि ये चुनाव के दौरान किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है.