scorecardresearch
 

Samastipur: पुलिस ने पकड़े 5 अपराधी, बड़ी घटना की कर रहे थे साजिश

बिहार के समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पांच अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामला समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है.

Advertisement
X
Samastipur Five Criminals Arrested with Weapons
Samastipur Five Criminals Arrested with Weapons
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 देसी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस बरामद
  • 3 लूटी हुई बाइक और 20 हजार रु. जब्त
  • कल्याणपुर, चकमेहसी, पूसा में करने वाले थे अपराध

बिहार में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पांच अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामला समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा है. अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस, चार मोबाइल, लूट की तीन बाइक और 20 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. 

Advertisement

सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा बांध पर कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. एक टीम का गठन कर जब छापेमारी की गई तो पांच अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ गए. 

देखें: आजतक LIVE TV

पूछताछ के दौरान पता चला कि ये सभी अपराधी स्थानीय कल्याणपुर, चकमेहसी और पूसा थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदात को करने में काफी सक्रिय हैं. इन इलाकों में कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. पुलिस को आशंका है कि ये चुनाव के दौरान किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है. 

 

Advertisement
Advertisement