बिहार के समस्तीपुर में हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया. सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारी आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत करा जाम समाप्त कराने की कवायद में जुटे हैं.
घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा की है. बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा का निवासी दुलारे तेलंगाना के हैदराबाद में रहकर ड्राइवर के रूप में काम करता है. दुलारे इन दिनों छुट्टी पर अपने गांव रतवारा आया था. दुलारे नमाज पढ़ने के लिए घर से निकला था. दुलारे अभी अपने घर से कुछ ही दूर गया था कि पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हमला बोल दिया.
पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने दुलारे पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया. गोली लगने के बाद लहुलुहान दुलारे मौके पर ही गिर पड़ा. दुलारे को गोली मारने के बाद बदमाश आराम से भाग निकले. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग किसी अनहोनी की आशंका में मौके की ओर दौड़े. मौके पर लोग पहुंचे तो दुलारे लहुलुहान पड़ा था.
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और दुलारे को लेकर आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुलारे की मौके पर ही मौत हो गई थी. दुलारे की मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. दुलारे का शव लेकर लोग गांव लौटे और रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. चक्का जाम की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराने की कवायद शुरू कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बदमाशों को जल्द ही धर दबोचा जाएगा.