scorecardresearch
 

बिहार: बाढ़ में नाव से घर पहुंचा रहा था, 10 रुपये किराया मांगा तो मार दी गोली

Bihar Crime News: समस्तीपुर (Samastipur) जिले में महज 10 रुपये किराये के लिए एक शख्स की हत्या (Murder) कर दी गई. नाविक ने दबंग के भाई से किराये के रुपये मांगे लिए थे, ये बात दबंग को नागवार गुजरी. गुस्से में उसने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाविक ने दबंग के भाई से मांगा था 10 रुपये किराया
  • दबंग ने गुस्से में नाविक को मार दी गोली

बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में महज 10 रुपये किराये के लिए एक शख्स की हत्या (Murder) कर दी गई. नाविक ने दबंग के भाई से किराये के रुपये मांगे लिए थे, ये बात दबंग को नागवार गुजरी. गुस्से में उसने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. 

Advertisement

आपको बता दें कि ये घटना समस्तीपुर के बिथान में हुई. जहां दबंग के बड़े भाई से नाव का महज 10 रुपये किराया लेने से आक्रोशित अपराधी ने नाविक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. 

दरअसल, बिथान थाना का बनभौरा गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. ग्रामीणों के आने-जाने के लिए एक मात्र नाव ही सहारा है. बीते रविवार को गांव के दबंग रणवीर यादव का भाई नाव पर सवार होकर गांव आ रहा था. नाव से उतरने के बाद नाविक सिकील यादव ने दबंग के बड़े भाई अनिल यादव से नाव के किराये के रूप में 10 रुपये की मांग कर दी. काफी बहस के बाद दबंग के भाई ने नाविक को 10 रुपये दे दिए. 

लेकिन यह बात जब अपराधी प्रवृत्ति के रणवीर को पता चली तो वो आगबबूला हो गया. वह नाविक सिकील से बहस करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि रणवीर ने नाविक पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

हत्या करने के बाद रणवीर गांव से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने रणवीर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि रणवीर दो हत्याकांड में अभियुक्त रहा है. फिलहाल उसकी तलाश जारी है.   

Advertisement
Advertisement