scorecardresearch
 

समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ीं, भ्रष्टाचार के आरोप की विजिलेंस जांच शुरू, पद पर लटकी तलवार

आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. अब उनके खिलाफ NCB ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
समीर वानखड़े (फाइल फोटो)
समीर वानखड़े (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समीर वानखेड़े के खिलाफ NCB की आंतरिक जांच जारी
  • समीर वानखेड़े मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं

मुंबई में ड्रग्स केस की जांच से चर्चा में आए NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं. अब उनके खिलाफ विजिलेंस विभाग की जांच भी शुरू हो गई है. समीर वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं, अब इसपर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं. NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि समीर वानखेड़े पर लगे भ्रष्टचार के आरोपों की विजिलेंस जांच हो रही है. क्या समीर पद पर बने रहेंगे? इस सवाल पर ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि वह पद पर बने रहेंगे या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता.

Advertisement

बता दें कि इस बीच समीर वानखेड़े भी कल मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं. दिल्ली स्थित NCB हेडक्वार्टर में उनको लेकर चर्चा भी हो रही है. NCB में उनको लेकर आंतरिक जांच भी हो रही है. ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि जारी जांच को वह सुपरवाइज कर रहे हैं. ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि वह पद पर रहेंगे या नहीं, इसपर कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच अभी शुरू हुई है.

बता दें कि NCB पर लगे आरोपों पर DG NCB को मुंबई NCB के अधिकारियों ने मेल के जरिए एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में समीर वानखेड़े किसी रिव्यू मीटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान डीजी सत्य नारायण प्रधान समीर से NCB पर लगे आरोपों पर भी बात करेंगे.

सेशन कोर्ट में NCB का नया हलफनामा

Advertisement

रविवार को समीर वानखेड़े पर आरोप लगने के बाद अब NCB ने सेशन कोर्ट में नया हलफनामा दायर किया है. इसमें समीर की तरफ से कहा गया है कि उनको केस की शुरुआत से टारगेट किया जा रहा है. समीर ने कोर्ट में कहा, 'मेरे परिवार, मेरी मृतक मां, पिता को निशाना बनाया जा रहा है.'

आगे कहा गया है कि जांच को प्रभावित किया जा रहा है, उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है.

फर्जी बताई गई रेड, फिर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

क्रूज पार्टी से जुड़े ड्रग्स केस के दौरान जो छापा पड़ा था, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी NCB ने पकड़ा था, उसे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने फर्जी बताया था. इसके बाद मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर ने मामला भ्रष्टाचार का बताया था. इसमें उन्होंने '25 करोड़ की डील' की बात कही थी. प्रभाकर ने कहा था कि NCB ऑफिस में उससे कोरे कागज पर साइन कराए गए थे. इसके बाद अब नवाब मलिक ने यह भी दावा किया है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं, जिन्होंने फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर IRS में नौकरी पाई.

Advertisement
Advertisement