scorecardresearch
 

संदेशखाली: कोर्ट ने शाहजहां शेख के भाई समेत 3 आरोपियों को 5 दिन की हिरासत में भेजा, CBI ने किया था गिरफ्तार

बशीरहाट कोर्ट ने संदेशखाली में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम पर हमले मामले में शामिल पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख के भाई सहित तीन आरोपियों को 5 दिन की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है. टीम ने सभी आरोपियों को शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
शाहजहां शेख. (फाइल फोटो)
शाहजहां शेख. (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम पर हमले मामले में शामिल पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख के भाई सहित तीन आरोपियों बशीरहाट कोर्ट ने 5 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है.

इन सभी आरोपियों को सीबीआई टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपियों की पहचान शाहजहां शेख के भाई अलोमगीर, संदेशखाली में टीएमसी की छात्र इकाई के अध्यक्ष मफुजर मोल्ला और सिराजुल मोल्ला के रूप में हुई है. ये तीनों ताकतवर पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख के करीबी बताए जा रहे हैं.

Advertisement

लंबी पूछताछ के बाद आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीबीआई की टीम ने शनिवार को ईडी की टीम पर पांच जनवरी के हुए हमले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था और कोलकाता में सीबीआई कार्यालय पर लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: 'बैरकपुर को संदेशखाली नहीं बनने दूंगा', TMC छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर बोले सांसद अर्जुन सिंह

इस मामले में सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल पुलिस  द्वारा तीन एफआईआर दर्ज पर जांच शुरू की थी. सीबीआई सूत्र का दावा है, जांच के दौरान ईडी पर हमले के दौरान उनकी संलिप्तता पाई जा सकती है. डिजिटल साक्ष्य और अन्य गिरफ्तार आरोपियों के दर्ज किए गए बयानों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक सीबीआई ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, सुनाई आपबीती

5 जनवरी को हुआ था ED टीम पर हमला

पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में करीब 10 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में जब 5 जनवरी को ईडी की टीम शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने पहुंची तो वहां उसके समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था. 200 से अधिक स्थानीय लोगों ने अधिकारियों और उनके साथ चल रहे अर्धसैनिक बलों के वाहनों को घेर लिया था. भीड़ ने अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की थी, जिसमें कई  अधिकारी घायल हो गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement