वाराणसी में बीते शनिवार को साड़ी कारोबारी की काशी हिंदू विश्वविद्यालय से अचानक रहस्यमय ढंग से अपहरण हो गया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर के बाहर से ही महमूद के गायब होने की आशंका जताई जा रही है. साड़ी व्यापारी ने आखिरी बार अपने घर पर फोन किया था.
घबराई आवाज में उसने कहा था कि मैं मुसीबत में हूं, 8 लाख का इंतजाम करो. इस मामले में अभी तक अपहरणकर्ताओं की ओर से परिजन को फिरौती के लिए फोन नहीं किया गया है. साड़ी व्यापारी के बेटे ने वाराणसी के भेलूपुर थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया है, जिसके बाद से पुलिस कारोबारी की खोजबीन में जुट गई है.
BHU कैंपस से मिली व्यापारी की स्कूटी
खोजबीन के दौरान पुलिस को BHU कैंपस से कपड़ा कारोबारी की सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी मिली है. वहीं, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और इस संबंध में एक महिला से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वाराणसी पुलिस करोबारी की तलाश के लिए bhu का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पीड़ित परिवार ने की पुलिस से शिकायत
वहीं, एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि बीते शनिवार को महमूद आलम अपने बेटे को फोन किया था. इस दौरान उन्होंने परेशानी में होने की बात कहते हुए 8 लाख रुपए की व्यवस्था करने की बात कही थी. इस मामले में पीड़ित के परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में
अभियोग पंजीकृत कर पुलिस लगातार अपहृत का पता करने के लिए अथक प्रयास कर रही है. साड़ी कारोबारी की स्कूटी बीएचयू कैंपस से बरामद की गई है. पता चला है कि वह बीएचयू किसी के बुलाने पर गए थे और रहस्यमय ढंग से वहां से गायब हो गए.
अभी तक की छानबीन में यह पता चला है कि यह मामला किसी महिला से जुड़ा हुआ है. कुछ लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.