स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हेडक्वार्टर में एक धमकी वाली कॉल आई है. कॉलर ने दावा किया है कि वो पाकिस्तान से बात कर रहा है. उसका कहना है कि उसने बैंक से लोन मांगा था, जो दिया नहीं गया. अगर उसे समय रहते कर्ज नहीं दिया गया तो वो बैंक के चेयरमैन का किडनैप कर लेगा और फिर उनकी हत्या करेगा. अभी के लिए मरीन ड्राइव पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.
कॉलर ने फोन पर यहां तक कहा है कि अगर उसकी मांग नहीं मानी गई तो वो साउथ मुंबई वाला SBI दफ्तर उड़ा देगा. अभी के लिए सिर्फ ऐसा दावा किया जा रहा है कि कॉल पाकिस्तान से आया है, लेकिन जांच जारी है, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
बताया जा रहा है कि SBI को गुरुवार और बुधवार को ऐसे कॉल आए थे. उन कॉल्स के जरिए धमकी दी गई थी. धमकी जान से मारने की थी. वहीं क्योंकि साउथ मुंबई के दफ्तर को उड़ाने तक की बात की गई, ऐसे में बिना समय गंवाए तुरंत पुलिस से संपर्क किया गया और जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले भी कई ऐसे मामले देखे गए हैं जहां पर बड़ी कंपनियों से लेकर कई बड़े लोगों तक को इस प्रकार की धमकियां मिली हैं, जान से मारने तक की बात कही गई है. कई मामलों में पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है.